महोबा: जिले के बहुचर्चित क्रेशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आईजी के. सत्यनारायण ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी है. तीन सदस्यीय समिति मामले की विवेचना कर रहे सीओ सदर कालू सिंह की विवेचना के पर्यवेक्षण का कार्य करेगी. साथ ही निष्पक्षता के साथ हर पहलू की जांच की जाएगी.
बता दें कि बहुचर्चित क्रेशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच सीओ सिटी कालू सिंह कर रहे हैं. मामले में महोबा जिले के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के शामिल होने से सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा विवेचना करने पर परिजनों ने एसपी स्तर से ऊपर के अधिकारी से विवेचना कराने की मांग की थी. चित्रकूटधाम मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने मामले की विवेचना की पारदर्शी जांच व विवेचना के पर्यवेक्षण के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है. इस तीन सदस्यीय समिति में एएसपी हमीरपुर संतोष कुमार सिंह, सीओ बबेरू आनंद पांडेय व प्रभारी निरीक्षक चित्रकूट अरुण पाठक को शामिल किया गया है.
आईजी रेंज के. सत्यनारायण के निर्देश पर गठित उच्चस्तरीय जांच समिति मामले की विवेचना में निष्पक्षता के लिए गठित समिति जांच करेगी और हर पहलू की जानकारी लेगी. विवेचना के दौरान समिति यह भी देखेगी कि विवेचना में जो तथ्य शामिल किए जा रहे हैं वह सही हैं या नहीं है. इस समिति में अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, सीओ बांदा और चित्रकूट जिले के इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं.
अरुण कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक