ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में सनकी ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला - महोबा अजनर में हत्या

यूपी के महोबा में एक सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. रविवार को पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी (धारदार हथियार) से काट डाला.

पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा.
पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा.
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:28 PM IST

महोबा: जिले के अजनर कस्बे में एक सिरफिरे पति ने सात जन्मों की कसमें महज कुछ सालों में तोड़ दी. अवैध सबंधों के शक में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

मामला अजनर कस्बे के नोनिया मुहल्ले का है, जहां के निवासी गया प्रसाद को पत्नी रामप्यारी पर पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंधों का शक था. इसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार दोपहर में जब पत्नी रामप्यारी घर में खाना खा रही, तभी पति गया प्रसाद घर आया और पड़ोसी युवक को लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति गया प्रसाद ने पास में रखी कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी रामप्यारी की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाई से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या


मृतका के परिजन गणेश प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था. कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई, लेकिन दोनों राजीनामा कर लेते थे. आज विवाद हुआ और धारदार हथियार से गया प्रसाद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं अजनर थाना प्रभारी अभिमन्यु यादव ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है. मामला दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महोबा: जिले के अजनर कस्बे में एक सिरफिरे पति ने सात जन्मों की कसमें महज कुछ सालों में तोड़ दी. अवैध सबंधों के शक में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

मामला अजनर कस्बे के नोनिया मुहल्ले का है, जहां के निवासी गया प्रसाद को पत्नी रामप्यारी पर पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंधों का शक था. इसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार दोपहर में जब पत्नी रामप्यारी घर में खाना खा रही, तभी पति गया प्रसाद घर आया और पड़ोसी युवक को लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति गया प्रसाद ने पास में रखी कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी रामप्यारी की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाई से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या


मृतका के परिजन गणेश प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था. कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई, लेकिन दोनों राजीनामा कर लेते थे. आज विवाद हुआ और धारदार हथियार से गया प्रसाद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं अजनर थाना प्रभारी अभिमन्यु यादव ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है. मामला दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-गिरफ्तार कर लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.