महोबाः गोशाला निर्माण कार्य कराने के दौरान दुर्घटना में हुई ग्राम प्रधान की मौत से आक्रोशित जिले भर के ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. प्रधानों की मांग है कि मुआवजा सहित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए.
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से हुई थी प्रधान की मौत
- मामला महोबा जनपद के रैपुरा खुर्द गांव का है
- यहां बीते गुरुवार को गोशाला निर्माण कार्य करा रहे ग्राम प्रधान की मौत हो गई थी.
- ग्राम प्रधान रतीराम की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी.
- हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- साथी ग्राम प्रधान की मौत से आहत होकर जिले भर के ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.
- प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.
- ग्राम प्रधानों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए.
- जिलाधिकारी ने कहा कि इनकी उचित मांग शासन तक पहुंचाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- महोबा: ट्रॉली के नीचे दबकर ग्राम प्रधान की मौत