महोबा: जिले में गोशाला निर्माण का काम करा रहे ग्राम प्रधान की ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिला अस्पताल में घायल को कराया भर्ती
- शहर कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा कला गांव में प्रधान रतिराम गांव में गोशाला का निर्माण करा रहे थे.
- बारिश होने से पानी से बचने के लिए प्रधान अपने साथी के साथ डस्ट से भरी ट्रॉली के नीचे जाकर बैठ गये.
- अचानक ट्रॉली गिर जाने से प्रधान और उसका साथी ट्रॉली के नीचे दब गए.
- घटना में प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया.
- गंभीर रुप से घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विस चुनाव : तीसरे चरण का मतदान खत्म, 17 सीटों पर 61.93% वोटिंग
रैपुरा प्रधान की ट्रॉली से दब कर मौत हो गई है, जिनके शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-जटाशंकर राव, सीओ सिटी