महोबा: जिले में कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 2 जारी है. इस दौरान 15 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जिले में कई क्रय केंद्र बनाए गए है. इन क्रय केंद्रों पर शांति पूर्ण और लॉकडाउन का पालन करते हुए गेहूं खरीद का कार्य शुरू है. वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने मंडी स्थिति साधन सहकारी समितियों समेत 6 क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया.
टोकन के माध्यम से ही गेहूं खरीद
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राम कृष्ण पांडेय ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खरीद बढ़ाएं और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. किसानों से गेहूं खरीद टोकन के माध्यम से ही की जाए ताकि भीड़ न हो.
क्रय प्रभारियों को फटकार लगाई
वहीं इस दौरान समितियों पर मानक नमूना नहीं पाए जाने पर रोष प्रकट करते हुए जनपद के समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह क्रय केंद्र पर मानक नमूना अवश्य रखें.