ETV Bharat / state

ट्रकों की भिड़ंत से लगी आग, दो युवक जिंदा जले - 2 died in accident in mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा (mahoba) जिले में भयंकर हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. एक युवक का इलाज चल रहा है. हादसे से सड़क पर लंबा जाम लग गया.

महोबा
महोबा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 1:30 PM IST

महोबाः जिले में बुधवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और दोनों ही ट्रकों के ड्राइवर जिंदा जल गए. एक अन्य युवक भी हादसे में झुलसा है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा महोबा के कबरई थानाक्षेत्र अंतर्गत कानपुर सागर हाइवे स्थित खनिज बैरियर के पास हुआ.

बुधवार सुबह कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खनिज बैरियर के पास एक ट्रक गुजर रहा था. यह पत्थर मंडी से माल लोड कराकर जा रहा था. इसी समय सामने से दूसरा ट्रक आ रहा था. दोनों ट्रक चालक स्थिति संभाल नहीं पाए और ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई.

दो युवक जिंदा जले

इसे भी पढ़ेंः श्रीराम के भक्तों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

ट्रकों में आग लगने से एक ट्रक के चालक कानपुर निवासी प्रान सिंह (20 वर्ष ) और दूसरे ट्रक के चालक मध्य प्रदेश के दतिया जनपद निवासी शिव कुमार (35 वर्ष) मौके पर ही जिंदा जल गए. वहीं, कानपुर निवासी रामपाल (28 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रकों से प्रान सिंह व शिव कुमार के शवों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से झुलसे रामपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रकों की भिड़ंत से हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. आग बुझने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को सड़क किनारे कराकर जाम खुलवाया. कबरई थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से आग लग गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से झुलसा था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, लोग बने रहे तमाशबीन

महोबाः जिले में बुधवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और दोनों ही ट्रकों के ड्राइवर जिंदा जल गए. एक अन्य युवक भी हादसे में झुलसा है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा महोबा के कबरई थानाक्षेत्र अंतर्गत कानपुर सागर हाइवे स्थित खनिज बैरियर के पास हुआ.

बुधवार सुबह कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खनिज बैरियर के पास एक ट्रक गुजर रहा था. यह पत्थर मंडी से माल लोड कराकर जा रहा था. इसी समय सामने से दूसरा ट्रक आ रहा था. दोनों ट्रक चालक स्थिति संभाल नहीं पाए और ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई.

दो युवक जिंदा जले

इसे भी पढ़ेंः श्रीराम के भक्तों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

ट्रकों में आग लगने से एक ट्रक के चालक कानपुर निवासी प्रान सिंह (20 वर्ष ) और दूसरे ट्रक के चालक मध्य प्रदेश के दतिया जनपद निवासी शिव कुमार (35 वर्ष) मौके पर ही जिंदा जल गए. वहीं, कानपुर निवासी रामपाल (28 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रकों से प्रान सिंह व शिव कुमार के शवों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से झुलसे रामपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रकों की भिड़ंत से हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. आग बुझने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को सड़क किनारे कराकर जाम खुलवाया. कबरई थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से आग लग गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से झुलसा था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, लोग बने रहे तमाशबीन

Last Updated : Jun 16, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.