ETV Bharat / state

महोबा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश पुलिस

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है. ये शातिर बदमाश किसी चोरी की घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र बना रहे थे. वहीं बीते पिछले साल नवंबर माह में ये बदमाश जज के घर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे.

encounter between police and goons
तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:08 PM IST

महोबा: जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जंगल में खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धरदबोचा है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. ये बदमाश सात माह पूर्व महोबा मुख्यालय निवासी हाईकोर्ट के जज के घर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे.


तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
जनपद मुख्यालय निवासी हाईकोर्ट के जज राजेन्द्र कुमार के यहां बीते साल नवम्बर माह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोर बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान चोरी कर ले गए थे. इस मामले में कोतवाली पर आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पास पसवारा रोड पर बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. ये बदमाश दो बाइकों पर सवार थे. प्रभारी निरीक्षक ने आनन-फानन में सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाशों के अपने आसपास पुलिस की मौजूदगी की भनक लग गई. जब तक पुलिस बल तैयार हो पाती, बदमाशों ने फायरिंग झोंकना शुरू कर दिया. बदमाशों की फायरिंग में कई पुलिस के जवान बाल-बाल बचे.

वहीं दूसरी तरफ से बिना देर किए पुलिस के जवान भी जवाबी कार्रवाई में जुट गए. लिहाजा दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इसी बीच बदमाश भागने की फिराक में पीछे हटे, जिसके बाद पुलिस ने तीनों का पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तीन बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो बाइक बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

महोबा: जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जंगल में खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धरदबोचा है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. ये बदमाश सात माह पूर्व महोबा मुख्यालय निवासी हाईकोर्ट के जज के घर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे.


तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
जनपद मुख्यालय निवासी हाईकोर्ट के जज राजेन्द्र कुमार के यहां बीते साल नवम्बर माह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोर बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान चोरी कर ले गए थे. इस मामले में कोतवाली पर आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पास पसवारा रोड पर बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. ये बदमाश दो बाइकों पर सवार थे. प्रभारी निरीक्षक ने आनन-फानन में सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाशों के अपने आसपास पुलिस की मौजूदगी की भनक लग गई. जब तक पुलिस बल तैयार हो पाती, बदमाशों ने फायरिंग झोंकना शुरू कर दिया. बदमाशों की फायरिंग में कई पुलिस के जवान बाल-बाल बचे.

वहीं दूसरी तरफ से बिना देर किए पुलिस के जवान भी जवाबी कार्रवाई में जुट गए. लिहाजा दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इसी बीच बदमाश भागने की फिराक में पीछे हटे, जिसके बाद पुलिस ने तीनों का पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तीन बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो बाइक बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.