महोबा: जिले के चरखारी तहसील में विद्युत फीडर में तैनात विद्युत संविदाकर्मी 11 हजार की लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक चालू हुई विद्युत लाइन के चलते करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया. साथी कर्मचारियों द्वारा घायल संविदाकर्मी को आनन-फानन में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
विद्युतकर्मी गंभीर रूप से झुलसा
मामला चरखारी तहसील अन्तर्गत बपरेथा गांव के पास का है, जहां गुढ़ा, गौरहरी विद्युत फीडर में बपरेथा गांव के रहने वाले जय श्रीराम का 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार विद्युत संविदाकर्मी के पद पर तैनात है. बीती रात तेज आंधी पानी के चलते क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए बपरेथा गांव के पास विद्युत पोल पर चढ़ा था, तभी अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने के चलते करंट से झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घायल संविदाकर्मी को साथी कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. अब सवाल खड़ा होता है कि जब संविदाकर्मी शटडाउन लेकर विद्युत पोल के ऊपर चढ़कर काम कर रहा था तो सप्लाई कैसे और किसने चालू कर दी, जिसकी लापरवाही के चलते संविदाकर्मी जिन्दगी की जंग लड़ रहा है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि अभी राजकुमार नाम के संविदाकर्मी को साथी कर्मचारियों द्वारा भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. संविदाकर्मी 50 प्रतिशत जला हुआ है. हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
एसडीओ ने दी जानकारी
एसडीओ बिजली विभाग अनूप सिंह ने बताया कि ने ये गुढा पावर हाउस का मामला है. राजकुमार संविदाकर्मी 11 हजार की लाइन पर काम कर रहा था. अचानक लाइन में करंट दौड़ जाने से वह पोल से गिरकर घायल हो गया. उसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लाइन में करंट कैसे दौड़ गया, यह जांच का विषय है.
पढ़ें- Lucknow Air Pollution: तूफानों ने लगाया प्रदूषण पर ब्रेक, सुधर गई राजधानी की आबोहवा