महोबा: कोरोना वायरस को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट भवन के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और लोगों में जागरूकता अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई.
कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त) पूनम निगम की अध्यक्षता में सीएमओ डॉ. सुमन सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की चर्चा की गई. इसके साथ ही जिले में विदेश से आए 6 नागरिकों की जांच के बारे में चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें- महोबाः पुरानी रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या
कोरोना वायरस को लेकर कमेटी तैयार की गई. हालांकि जिले में अभी तक कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है. लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं.
डॉ. सुमन, सीएमओ