महोबा: जिले में कोविड-19 की समस्या के चलते शहर में बनाये गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. साथ ही लोगों और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करने के निर्देश दिए.
पेट्रोल पंप पर भारी भीड़
निरीक्षण के दौरान डीएम अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने आल्हा चौक पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ पाए जाने पर नाराजगी जतायी. इसके चलते उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक से कहा कि पेट्रोल देते समय लॉकडाउन के नियमों को नजरअंदाज न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज करवाएं
बाजार में खुली दुकानों के संचालकों से डीएम ने कहा कि सामान देते समय सामाजिक दूरी का पालन करें. साथ ही एक-एक कर ही ग्राहक को दुकान में आने दें. इस दौरान सभी के हाथों को सैनिटाइज भी करवाएं.
हर फोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य
एसपी मणिलाल पाटीदार ने आवागमन कर रहे लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप की जांच की और कई लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया. उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में इस ऐप को अनिवार्य किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने भ्रमण के दौरान लोगों को बताया कि कोरोना वायरस लगातार फैलता ही जा रहा है. इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए हर संभव माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.