महोबा: जिले में महज आधा घंटे की बारिश से नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी. जिला अस्पताल में बारिश के चलते पानी भर गया, जिससे डॉक्टर और मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं. हालांकि अस्पताल में पानी भरने के बाद सूचना पर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल का जायजा लिया. वहीं अस्पताल से पानी निकासी के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
जिला अस्पताल पानी-पानी
आपको बता दें कि महज आधा घंटे की बारिश से जिला अस्पताल पानी-पानी हो गया. देखते ही देखते अस्पताल तालाब में तब्दील हो रहा. इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड समेत अस्पताल में सभी जगह पानी ही दिखाई दे रहा था. ऐसे हालत में मरीज को लेकर आए तीमारदारों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी. यह कोई नई समस्या नहीं बल्कि यह समस्या बहुत पुरानी हो चुकी है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को इसकी परवाह नहीं है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ए.के सक्सेना का कहना है कि यह बहुत पुरानी समस्या है और कई बार शासन को भी पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस है. ऐसी हालत में जब मरीज यहां आते हैं तो उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. रविवार को जिलाधिकारी भी आए और उन्होंने निरीक्षण भी किया है. कोरोना के साथ यहां पर संक्रमण की बीमारियों की भी समय है, ऐसी हालत में इलाज करना बहुत जटिल हो जाता है.
यह बहुत पुरानी समस्या है, क्योंकि रोड ऊंची हो गई है. अस्पताल का बेशमेंट नीचे है, जिससे नालों का पानी और अस्पताल के पीछे का पानी भी अन्दर आ जाता है. इसके लिए एक बड़ा वाटर टैंक बनवाया था, जिसमें पंप लगाकर पानी निकाला जाता है. बारिश के चलते पानी ज्यादा आता है,इसलिए निकल नहीं पाता है. इसके लिए संबंधित विभागों को बुलाकर इस समस्या का हल निकाला जाएगा.
अवधेश कुमार तिवारी, जिलाधिकारी