महोबा: भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमितों को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था. इसी के चलते गुरुवार को डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्मित किया गया आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जनसमान्य को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने और उसके खतरे के प्रति सतर्क करता है.
साथ ही इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है. डीएम ने कहा कि मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु मोबाइल के एंड्राइड और आईओएस दोनों वर्जनों पर उपलब्ध है. साथ ही लोग इसे एंड्राइड और आईओएस दोनो प्लेटफॉर्म से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव और स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप को डेवलप किया गया है, जो कि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है. साथ ही यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में भी अलर्ट जारी करता है.
ऐप में यूजर्स की निजता बरकरार रखी जाती है
डीएम ने बतया कि ऐप में राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेन्टर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है. इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर खुद अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है. इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित भी रखा जाता है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 748 पहुंचा
DM ने आयोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की अपील
जिलाधिकारी ने अवधेस कुमार तिवारी ने जनमानस से आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को अधिक से अधिक डाउनलोड करने की अपील भी की है. उन्होंने सभी समस्त अधिकारियों, प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ उनके अभिभावकों से ऐप को डाउनलोड करने का अनुरोध किया है.