महोबा: कोविड-19 के मद्देनजर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने संयुक्त रूप से कुम्हडौरा यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों से लॉकडाउन के सम्बन्ध में वार्ता कर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए.
डीएम ने कहा कि आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जाए ताकि एक भी कोरोना संदिग्ध हमारे जनपद में दाखिल न होने पाए. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को भी पास चेक कर लेने के बाद ही अनुमति दी जाए.
उन्होंने कहा कि पास होने वाले वाहन व व्यक्ति की पूरी डिटेल कहां से आया, कहां जाएगा, किसने पास जारी किया, व्यक्ति के भ्रमण का कारण और मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करें. उन्होंने प्रादेशिक बॉर्डर पर कार्यरत समस्त स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घंटे निगरानी पूरी मुस्तैदी से करें ताकि एक भी अनधिकृत व्यक्ति जिले में प्रवेश न करने पाए.