महोबा: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले महोबा जिला अस्पताल में सोमवार को एक बार फिर अमानवीय घटना सामने आई. यहां एक बुजुर्ग का अस्पताल परिसर में घंटों शव पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन के किसी भी कर्मचारी का उस ओर ध्यान नहीं गया. मीडिया के हस्तक्षेप के अस्पताल कर्मियों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
- जिला अस्पताल की घटना.
- अस्पताल परिसर में घंटों पड़ा रहा बुजुर्ग का शव.
- अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान.
- मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया.
- शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एक अज्ञात बुजुर्ग का शव अस्पताल परिसर में पड़े होने की जानकारी का मामला संज्ञान में आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
डॉ. आर.पी. मिश्रा, सीएमएस, जिला अस्पताल