ETV Bharat / state

महोबा : तालाब में तैरता मिला अपहृत युवक का शव - mahoba crime news

महोबा जिले के करबई कस्बे के अंतर्गत बीते दिनों अपहृत एक युवक का शव आज तालाब में पाया गया. परिजनों का आरोप है कि युवक के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

तालाब में मिला युवक का शव.
तालाब में मिला युवक का शव.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:56 PM IST

महोबा : जिले में तीन दिन पूर्व अपहृत हुए युवक का हाथ पैर बंधा शव तालाब में तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर मारपीट के बाद हत्या करने व शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, ये मामला कबरई कस्बे के भगत सिंह नगर मुहाल का है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि 28 वर्षीय युवक हिम्मत को पड़ोस के ही रहने वाले लक्ष्मण, राजेन्द्र और कमतू ने 10 हजार रुपये के लेनदेन मामले को लेकर 17 अक्टूबर को घर से जबरन उठा ले गए थे. इस मामले की शिकायत युवक के परिजनों ने कबरई थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. और आज कबरई नगर के बघवा तालाब में युवक हिम्मत का हाथ-पैर बंधा शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

कबरई थाने के भगतसिंह मुहल्ले में रहने वाला युवक बीते 17 अक्टूबर से लापता चल रहा था. मृतक के परिजनों ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण करने की शिकायत की थी. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

-अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसपी

महोबा : जिले में तीन दिन पूर्व अपहृत हुए युवक का हाथ पैर बंधा शव तालाब में तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर मारपीट के बाद हत्या करने व शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, ये मामला कबरई कस्बे के भगत सिंह नगर मुहाल का है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि 28 वर्षीय युवक हिम्मत को पड़ोस के ही रहने वाले लक्ष्मण, राजेन्द्र और कमतू ने 10 हजार रुपये के लेनदेन मामले को लेकर 17 अक्टूबर को घर से जबरन उठा ले गए थे. इस मामले की शिकायत युवक के परिजनों ने कबरई थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. और आज कबरई नगर के बघवा तालाब में युवक हिम्मत का हाथ-पैर बंधा शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

कबरई थाने के भगतसिंह मुहल्ले में रहने वाला युवक बीते 17 अक्टूबर से लापता चल रहा था. मृतक के परिजनों ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण करने की शिकायत की थी. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

-अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.