महोबाः पुलिस ने आखिर चर्चित मार्बल व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले शातिर बदमाश को दबोच ही लिया. पुलिस को यह सफलता इंटरनेट कॉल को ट्रेस करके मिली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते दो माह से महोबा के लक्ष्मी मार्बल हाउस के मालिक संजीव कुमार से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग कोई शख्स फोन से कर रहा था. पहले तो फिरौती की मांग पत्र के जरिए की गई इसके बाद बदमाश ने इंटरनेट कॉल के जरिए मार्बल व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया. इंटरनेट कॉल के लिए बदमाश ने एक खास तरह का एप डाउनलोड किया था.
लगातार मिल रही धमकियों से आजिज आकर मार्बल व्यापारी ने इसकी शिकायत शहर कोतवाली पुलिस और एसपी से की. साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई. एसपी ने धमकी देने वाले बदमाश को दबोचने की जिम्मेदारी शहर कोतवाली की भटीपुरा चौकी पुलिस और सर्विलांस टीम को दी.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किया महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण
इस मामले में सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाते हुए आरोपी की इंटरनेट कॉल को ट्रेस किया. इसके बाद एसओजी टीम और भटीपुरा चौकी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए महोबा शहर के लवकुश नगर तिराहे के पास से शातिर बदमाश को दबोच लिया. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम विकास राजपूत निवासी नयापुरा नैकाना बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मोबाइल और धमकी वाले पत्र भी बरामद कर लिए हैं. महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है.