ETV Bharat / state

महोबाः क्रेसर व्यापारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौपा शिकायती पत्र - महोबा

उत्तर प्रदेश के महोबा में सोमवार को सीमावर्ती मध्यप्रदेश के क्रेसर व्यवसायियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. इनका आरोप है कि क्रेसर यूनियन जबरन ग्रेनाइड से लदे ट्रक को रोककर ट्रक चालकों के साथ अभद्रता कर रहा है.

क्रेसर व्यवसायियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:00 AM IST

महोबाः जिले में कबरई ग्रेनाइड मंडी में लगभग 400 क्रेसर संचालित है. सोमवार को कई क्रेसर मालिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उनका कहना है कि क्रेसर युनियन उनके ट्रक ड्राईवर से मारपीट कर रहे हैं.

रेसर व्यवसाइयों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात.

इसे भी पढ़े- बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

क्या है पूरा मामला-

  • 17 अगस्त से क्रेसर यूनियन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है.
  • जिसकी वजह क्रेसर मालिक प्रदेश सरकार की नीति बता रहे है.
  • लेकिन महोबा सीमा से सटे मध्यप्रदेश से ट्रक बराबर गिट्टी लेकर जा रहे है.
  • जो महोबा जिले से होकर परिवहन होता है.
  • सोमवार को कई क्रेसर मालिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की.
  • उनका कहना है कि क्रेसर यूनियन उनके ट्रक ड्राईवर से मारपीट कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है.
  • क्रेसर व्यवसाईयों को पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

इसे भी पढ़े- कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले की जांच को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पंकज, क्रेसर मालिक ने कहा कि मध्यप्रदेश से आये क्रेसर मालिक ने बताया कि हमारे यहां से जो गिट्टी लेकर ट्रक आते है. उन्हें कबरई में परेशान किया जाता है उनके साथ अभद्रता की जाती है. हमे जिलाधिकारी द्वारा न्याय का आश्वासन दिया गया है.

मध्यप्रदेश से कुछ क्रेसर मालिकों ने एक पत्र दिया गया है. जिसमे शिकायत की गई है कि कबरई में इनकी गाड़ियों को परेशान किया जाता है. पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें न्याय देने का भरोसा दिया गया है.
-जटा शंकर राव, सीओ सिटी

महोबाः जिले में कबरई ग्रेनाइड मंडी में लगभग 400 क्रेसर संचालित है. सोमवार को कई क्रेसर मालिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उनका कहना है कि क्रेसर युनियन उनके ट्रक ड्राईवर से मारपीट कर रहे हैं.

रेसर व्यवसाइयों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात.

इसे भी पढ़े- बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

क्या है पूरा मामला-

  • 17 अगस्त से क्रेसर यूनियन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है.
  • जिसकी वजह क्रेसर मालिक प्रदेश सरकार की नीति बता रहे है.
  • लेकिन महोबा सीमा से सटे मध्यप्रदेश से ट्रक बराबर गिट्टी लेकर जा रहे है.
  • जो महोबा जिले से होकर परिवहन होता है.
  • सोमवार को कई क्रेसर मालिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की.
  • उनका कहना है कि क्रेसर यूनियन उनके ट्रक ड्राईवर से मारपीट कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है.
  • क्रेसर व्यवसाईयों को पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

इसे भी पढ़े- कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले की जांच को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पंकज, क्रेसर मालिक ने कहा कि मध्यप्रदेश से आये क्रेसर मालिक ने बताया कि हमारे यहां से जो गिट्टी लेकर ट्रक आते है. उन्हें कबरई में परेशान किया जाता है उनके साथ अभद्रता की जाती है. हमे जिलाधिकारी द्वारा न्याय का आश्वासन दिया गया है.

मध्यप्रदेश से कुछ क्रेसर मालिकों ने एक पत्र दिया गया है. जिसमे शिकायत की गई है कि कबरई में इनकी गाड़ियों को परेशान किया जाता है. पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें न्याय देने का भरोसा दिया गया है.
-जटा शंकर राव, सीओ सिटी

Intro:एंकर- महोबा जिले में आज सीमावर्ती मध्यप्रदेश के क्रेसर व्यवसाइयों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कबरई क्रेसर व्यवसाइयों पर जबरन ग्रेनाइड से लदे ट्रक रोककर ट्रक चालकों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है ।

Body:वी/ओ- महोबा जिले की कबरई ग्रेनाइड मंडी में लगभग 400 क्रेसर संचालित है और क्रेसर यूनियन इस समय 17 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसकी बजह प्रदेश सरकार की नीति बता रहे है लेकिन महोबा सीमावर्ती से लगे मध्यप्रदेश से ट्रक बराबर गिट्टी लेकर जा रहे है जो महोबा जिले से होकर जाते है जिन्हें क्रेसर युनियन द्वारा मारपीट कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है । आज मध्यप्रदेश से आये क्रेसर व्यवसाईयो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है ।

बाईट- पंकज (क्रेसर मालिक)- मध्यप्रदेश से आये क्रेसर मालिक ने बताया कि हमारे यहां से जो गिट्टी लेकर ट्रक आते है उन्हें कबरई में परेशान किया जाता है उनके साथ अभद्रता की जाती है जिस कारण आज हम लोग शिकायती पत्र देने आए है और हमे जिलाधिकारी द्वारा न्याय का आश्वासन दिया गया है ।
Conclusion:बाईट- जटा शंकर राव (सीओ सिटी)- सीओ सिटी ने बताया कि मध्यप्रदेश से आये क्रेसर मालिको ने एक पत्र दिया गया है जिसमे कबरई में इनकी गाड़ियों को परेशान किया जाता है पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें न्याय देने का भरोसा दिया गया है ।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.