महोबा: जनपद में नवनिर्मित महिला जिला अस्पताल का सीएमओ डॉ. मनोजकांत सिन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि वह महिला जिला अस्पताल की खामियों का जायजा लेने आए हैं.
उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में कुछ कमियां हैं, इन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के सहयोग से अस्पताल में 6 डॉक्टरों की तैनीती की गई है. इसके अलावा अस्पताल में जो भी कमियां नजर आ रहीं हैं, उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा.
अस्पताल में स्टॉफ की कमी के चलते लोगों को हो रही समस्या
सोमवार को सीएमओ डॉ. मनोजकांत सिन्हा ने महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बताते चलें कि महोबा जिले में बने महिला जिला अस्पताल को अभी हाल ही बनाया गया है. अस्पताल में 1 विशेषज्ञ और 4 संविदा डॉक्टरों की तैनाती की गई है. अस्पताल में स्टॉफ की कमी के कारण लोगों को घण्टों इंतजार करना पड़ता है.