महोबाः जिले में करीब 4 महीने से वेतन न मिलने से सफाईकर्मी परेशान हैं. उन्होंने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया. साथ ही नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालकर एसडीएम को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने की मांग की। एसडीएम ने सफाईकर्मियों का सत्यापन कराकर समस्या का जल्द निस्तारण करने की बात कही है।
बीच रास्ते में पहुंचे एसडीएम सदर
महोबा जिला मुख्यालय के नगर पालिका के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाईकर्मी सोमवार सुबह एकत्रित हो गए. सभी ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालना शुरू कर दिया. सभी वेतन दिलाने की मांग का ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एसडीएम सदर ने पहुंचकर समस्या का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन देकर सफाईकर्मियों के गुस्से को शांत कराया.
करेंगे भूख हड़ताल
बीते 4 माह से हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है. हमारी मांग है कि त्योहार से पहले हमारा वेतन मिल जाए. यदि वेतन नहीं मिलता है तो हमलोग भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे. हमारा वेतन समय से मिलना चाहिए.नीरज, सुपरवाइजर, सफाईकर्मी
करा रहे सत्यापन4 माह से सत्यापन न होने के कारण सफाईकर्मियों का वेतन नहीं मिल पाया था. सफाई इंस्पेक्टर और सफाई नायक से सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद इसमें जो भी संभव होगा किया जाएगा.
राजेश कुमार यादव, एसडीएम सदर, महोबा