महोबा: बुन्देलखंड का महोबा 11 फरवरी सन 1995 में जिला तो बन गया, लेकिन मूलभूत जैसी सुविधाओं से आज भी वंचित है. यहां तक कि महोत्सव मनाना भी बंद कर दिया गया. इसे जिला बनवाने वाले पूर्व विधायक को मंगलवार को बुंदेली समाज द्वारा प्रथम स्व. पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता को पुरुस्कार दिया गया.
जिला तो बन गया लेकिन नहीं मिली सुविधाएं
यहां के लोगों का कहना है कि महोबा को सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विधायक रहे अरिमर्दन सिंह के अथक प्रयास से जिला तो बना दिया, लेकिन आज तक जिले को कोई सुविधा नहीं मिल सकी है. चाहे वह स्वास्थ्य हो या रोजगार. जिला अस्पताल में डॉक्टरों का अभाव है. साथ ही रोजगार के नाम पर भी कुछ नहीं है.
जनपद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह को प्रथम स्व. पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान प्रदान किया. इस मौके पर जनपदीय निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार देकर उन बच्चों की हौसला अफजाई की. प्रतियोगिता में श्रेया को प्रथम पुरस्कार मिला है.
इसे भी पढ़ें:- 50 हजार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा 'सांडी पक्षी महोत्सव'
पहले लोगों को हमीरपुर जाना पड़ता था और अब वह ऑफिस यहां हो गए यह सुविधा मिली है लेकिन शिक्षा और रोजगार के मामले में पिछड़ गया है. अभी बहुत काम होना बाकी है. निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और स्व. पुष्कल सिंह जिन्होंने महोबा बनाने में बड़ा योगदान दिया था. उन्हीं के नाम से पुरस्कार दिए गए हैं.
तारा पाटकर, बुंदेली समाज संयोजक