ETV Bharat / state

खेत में सिंचाई करने को लेकर भाईयों में चले लाठी डंडे, मारपीट में 8 घायल - खेत में सिंचाई को लेकर विवाद

महोबा में खेत में सिंचाई करने को लेकर चचेरे भाइयों में (dispute over irrigation) जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 8 लोग घायल हो गए. पुलिस को दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.

Etv Bharat
खेत में सिंचाई को लेकर विवाद
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 8:57 PM IST

महोबा: जिले में शुक्रवार को खेत में सिंचाई करने के विवाद में चचेरे भाइयों के बीच घमासान हो गया. इस दौरान खेत में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं. दोनों ही परिवारों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. एक पक्ष ने लड़की के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष ने सिंचाई को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने की बात कही है. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.

कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर कस्बे का है. मोहल्ला बजरिया में रहने वाले संतोष का अपने चचेरे भाई रामसनेही से खेत में सिंचाई करने को लेकर विवाद हुआ था. पहले भी इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होते रहे हैं. दरअसल, खेत में बना कुआं संतोष के हिस्से में आया था, जबकि रामसनेही दोनो खेतों की सिंचाई करने के लिए अपने पंपिंग सेट का इस्तेमाल करता था.दोनों के बीच हुई आपसी सहमति में सिंचाई करने की जिम्मेदारी रामसनेही की थी. लेकिन,आज खेल में सिंचाई पहले कौन करेगा, इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

इसे भी पढ़े-Kanpur News: रामलीला मेला में दो पक्षों में मारपीट, पूर्व पार्षद समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस विवाद को लेकर संतोष और उसके सगे भाई प्रभुदयाल का आरोप है कि खेत में सिंचाई के दौरान रामसनेही के लड़को ने उनकी लड़की का हाथ बुरी नीयत पकड़ लिया, जिसकी वजह से विवाद हुआ था. जबकि रामसनेही ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उसकी माने तो सिंचाई को लेकर विवाद हुआ था. फिर दोनो पक्षों में मारपीट हो गई

मारपीट की सूचना मिलते ही जैतपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जैतपुर में भर्ती कराया. इस मामले को लेकर कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी लखान सिंह बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद है.पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है. जिसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, चार घायलों को गंभीर चोटें आने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर यतेंद्र पुरवार बताते है कि पुलिस अभिरक्षा में घायलों को लाया गया है. सभी का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

यह भी पढ़े-दलित परिवार पर दबंगों का कहर, मारपीट के बाद रात में जला दिया घर, 5 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय

महोबा: जिले में शुक्रवार को खेत में सिंचाई करने के विवाद में चचेरे भाइयों के बीच घमासान हो गया. इस दौरान खेत में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं. दोनों ही परिवारों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. एक पक्ष ने लड़की के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष ने सिंचाई को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने की बात कही है. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.

कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर कस्बे का है. मोहल्ला बजरिया में रहने वाले संतोष का अपने चचेरे भाई रामसनेही से खेत में सिंचाई करने को लेकर विवाद हुआ था. पहले भी इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होते रहे हैं. दरअसल, खेत में बना कुआं संतोष के हिस्से में आया था, जबकि रामसनेही दोनो खेतों की सिंचाई करने के लिए अपने पंपिंग सेट का इस्तेमाल करता था.दोनों के बीच हुई आपसी सहमति में सिंचाई करने की जिम्मेदारी रामसनेही की थी. लेकिन,आज खेल में सिंचाई पहले कौन करेगा, इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

इसे भी पढ़े-Kanpur News: रामलीला मेला में दो पक्षों में मारपीट, पूर्व पार्षद समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस विवाद को लेकर संतोष और उसके सगे भाई प्रभुदयाल का आरोप है कि खेत में सिंचाई के दौरान रामसनेही के लड़को ने उनकी लड़की का हाथ बुरी नीयत पकड़ लिया, जिसकी वजह से विवाद हुआ था. जबकि रामसनेही ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उसकी माने तो सिंचाई को लेकर विवाद हुआ था. फिर दोनो पक्षों में मारपीट हो गई

मारपीट की सूचना मिलते ही जैतपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जैतपुर में भर्ती कराया. इस मामले को लेकर कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी लखान सिंह बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद है.पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है. जिसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, चार घायलों को गंभीर चोटें आने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर यतेंद्र पुरवार बताते है कि पुलिस अभिरक्षा में घायलों को लाया गया है. सभी का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

यह भी पढ़े-दलित परिवार पर दबंगों का कहर, मारपीट के बाद रात में जला दिया घर, 5 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.