महोबाः जिले में जहां एक तरफ शासन के निर्देश पर बीते कई महीनों से छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ छात्राएं शोहदों की फब्तियों की शिकार हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया. जहां शोहदे से परेशान छात्रा ने राहगीरों की मदद से पकड़कर बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर मजनूं पर चढ़ी आशिकी का भूत उतार दिया. छात्रा द्वारा की जा रही मजनूं की पिटाई देखकर राहगीरों ने भी पुलिस की मौजूदगी में शोहदे की जमकर पिटाई की.
मनचले को पुलिस के सामने भी पीटा
मामला जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड परिसर के पास का है. जहां मुख्यालय के रामकथा मार्ग से कोचिंग पढ़कर जा रही छात्रा को शहर कोतवाली क्षेत्र के मामना गांव निवासी विजय परेशान कर रहा था. मनचला विजय बाइक से छात्रा का पीछा करते हुए बस स्टैंड तक आ गया और छात्रा पर फब्तियां कसने लगा, जिससे आक्रोशित होकर छात्रा चिल्लाने लगी, तभी राहगीरों ने फब्तियां कस रहे शोहदे को दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर क्या था छात्रा के साथ-साथ राहगीरों ने भी मनचले पर चढ़े आशिकी का भूत लात, घूंसों और चप्पलों से उतारा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के सामने भी भीड़ ने शोहदे को जमकर पीटा. लोगों को शान्त कराकर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
बस स्टैंड पर कर रहा था छेड़छाड़
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह रामकथा मार्ग स्थित कोचिंग सेंटर पर कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी एक बाइक सवार उसके सर पर हाथ मार कर भाग गया और फिर कोचिंग सेंटर भी पहुंच गया. उसके बाद बस स्टैंड पर पास मुझे रोककर हरकत करने लगा. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला को एक युवक काफी देर से परेशान कर रहा था. तभी आवाम ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ेंः लड़की से छेड़खानी की शिकायत करने गई मां को बुरी तरह पीटा, मौत