ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती बोलीं-अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, इलाज कराएं....पढ़िए पूरी खबर - बसपा की ताजी खबरें

महोबा में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की आवश्यकता है. उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो चुका है.

े्िुे
्िु
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:17 PM IST

महोबाः जिले में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की आवश्यकता है. उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो चुका है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को बरसाती मेंढक की संज्ञा दे डाली.


विद्या मंदिर कॉलेज में महिला मोर्चा के जिला सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंची कमलावती सिंह ने कहा कि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया है.

महोबा में बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने संबोधित किया.

उन्होंने कहा की केंद्र और यूपी की सरकार महिलाओं को बराबर का अधिकार दे रही है. उज्ज्वला योजना, हर घर जल योजना, सौभाग्य योजना आवास योजना ने महिलाओं की तकदीर बदलने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से विपक्ष हैरान है. आने वाले समय में फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सरकार में महिला अपराधों में कमी आई है. सरकार लगातार महिलाओं के हित में काम कर रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सपना बीजेपी सरकार में साकार हो रहा है. इसे लेकर कई योजनाएं चल रही हैं.

उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ कहा कि इन योजनाओं से विपक्षी परेशान हैं और बरसाती मेंढक की तरह टर्र-टर्र कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी के चुनावी दंगल में इन बयानों ने लगाई आग...जानिए किस नेता ने कौन सा बयान दिया

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव महिलाओं की हित की बात ना करें. उनके पिता ने कहा था कि लड़के हैं गलती हो जाती है. अखिलेश की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की आवश्यकता है. अखिलेश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है.

प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं, लड़ सकती हूं...के बारे में उन्होंने कहा कि यह चुनावी स्टंट है, प्रियंका चुनाव में आतीं है और घूम-घूम के दिखावा करती हैं. इनके नाना, दादी और पिता ने कभी बेटी और बहनों का सम्मान नहीं किया. अब ये शिगूफा छोड़ रही हैं, लड़की हूं, लड़ सकती हूं. आगे वह क्या करेंगी यह आने वाला वक्त बताएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबाः जिले में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की आवश्यकता है. उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो चुका है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को बरसाती मेंढक की संज्ञा दे डाली.


विद्या मंदिर कॉलेज में महिला मोर्चा के जिला सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंची कमलावती सिंह ने कहा कि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया है.

महोबा में बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने संबोधित किया.

उन्होंने कहा की केंद्र और यूपी की सरकार महिलाओं को बराबर का अधिकार दे रही है. उज्ज्वला योजना, हर घर जल योजना, सौभाग्य योजना आवास योजना ने महिलाओं की तकदीर बदलने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से विपक्ष हैरान है. आने वाले समय में फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सरकार में महिला अपराधों में कमी आई है. सरकार लगातार महिलाओं के हित में काम कर रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सपना बीजेपी सरकार में साकार हो रहा है. इसे लेकर कई योजनाएं चल रही हैं.

उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ कहा कि इन योजनाओं से विपक्षी परेशान हैं और बरसाती मेंढक की तरह टर्र-टर्र कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी के चुनावी दंगल में इन बयानों ने लगाई आग...जानिए किस नेता ने कौन सा बयान दिया

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव महिलाओं की हित की बात ना करें. उनके पिता ने कहा था कि लड़के हैं गलती हो जाती है. अखिलेश की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की आवश्यकता है. अखिलेश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है.

प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं, लड़ सकती हूं...के बारे में उन्होंने कहा कि यह चुनावी स्टंट है, प्रियंका चुनाव में आतीं है और घूम-घूम के दिखावा करती हैं. इनके नाना, दादी और पिता ने कभी बेटी और बहनों का सम्मान नहीं किया. अब ये शिगूफा छोड़ रही हैं, लड़की हूं, लड़ सकती हूं. आगे वह क्या करेंगी यह आने वाला वक्त बताएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.