महोबा: जिले की चरखारी विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक विवादित बयान देकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मोहर्रम त्योहार के चलते पुलिस प्रशासन जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. ऐसे में विधायक की बयानबाजी कहीं त्योहारों पर भारी न पड़ जाए. विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा अवैध बनी मजारों की जांच की जाए और ऐसे मजारों को हटवाया जाए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 31 अगस्त को चरखारी विधान सभा क्षेत्र के सालट गांव में जंगल में बनी मजार पर उर्स का आयोजन किया गया था, जिसमें आस-पास के तेरह गांवों के सभी धर्म के लोग शामिल हुए थे. उर्स के दौरान बांटे गए प्रसाद पर दो समुदायों में विवाद हुआ. हालांकि लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इसके दो बाद दोनों समुदायों के बीच गांव में पंचायत हुई और पंचायत में आपसी सुलहनामा हो गया था.
पढ़ें- महोबा: रंजिश के चलते दबंग ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
जानकारी पर पहुंचे बीजेपी विधायक
इसकी जानकारी चरखारी बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत को हुई तो पुलिस प्रशासन के साथ वहां पहुंचे. वहां उन्होंने बनी मजार का मौका मुआयना कर गांव वालों से जानकारी ली और पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए अवैध मजारों की जांच करने को कहा.
अवैध मजार हटाने की कही बात
बीजेपी एमएलए का विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में जितनी भी मजार बनी हुई है, उनकी जांच की जाए. किस फकीर ने क्या काम किया और क्यो उनकी मजार बनी, इस बात की भी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि जितनी भी अवैध मजार बनी हो उनको हटवाया जाए.