ETV Bharat / state

महोबा सदर तहसील में बीजेपी नेता ने जान देने की कोशिश की, लोन के लिए लगा रहा था चक्कर - महोबा बीजेपी नेता राजकुमार पटेल

महोबा सदर तहसील (Mahoba Sadar Tehsil) में समाधान दिवस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता ने जान देने की कोशिश (attempt to commit suicide) की. इससे पहले उसने अपनी समस्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर डाल दिया. इस मामले से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. क्या है मामला जानिए...

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 9:12 PM IST

महोबा : सदर तहसील में शनिवार को समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनीं जा रहीं थीं. वहां ननौरा गांव निवासी राजकुमार पटेल भी पहुंचा था. राजकुमार भाजपा पदाधिकारी बताया जाता है. उसने अपनी समस्या बताते हुए एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद उसने जान देने की कोशिश की.

महोबा
महोबा

लोन न मिलने पर उठाया आत्मघाती कदम : राजकुमार के मुताबिक उसकी 12 बीघा जमीन थी. इलाज और कर्ज चुकाने के बाद उसके पास मात्र 5 बीघा जमीन ही बची. एक सड़क हादसे के कारण खेती करने में असमर्थ पीड़ित ने परिवार के भरण पोषण के लिए बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था. आरोप है कि बीजेपी का कार्यकर्ता होने के बाद भी वह तीन माह से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. यह भी आरोप है कि शाखा मैनेजर ने रिश्वत मांगी. न देने पर उसका लोन पास नहीं किया गया. उसने मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी शिकायत की और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी लिखित शिकायत की. मगर बैंक ने लोन नहीं दिया. डीएम और एसडीएम के भी पास गया. पिछले तीन माह से बैंक लोन के लिए भटकने के बाद तहसील दिवस में पहुंचा, जहां उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. जानकारी होने पर एसडीएम ने तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया. उसका इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है.

एसडीएम ने कहा- नहीं मिली शिकायत : इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने कोई शिकायत नहीं दी. अचानक आया और बोला कि बैंक उसका काम नहीं कर रहा है. जानकारी करने पर पता चला कि उसने पूर्व में बैंक से लोन लिया था, जो अदा नहीं किया. जिसके चलते उसका नया लोन पास नहीं हुआ. मामले की जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : महोबा रेलवे स्टेशन पर सीबीआई अधिकारी बनकर झाड़ रहा था रौब, पुलिस ने जब पकड़ा तो रह गई हैरान

यह भी पढ़ें : महोबा में 30 घंटे से लापता युवती का शव तालाब में उतराता मिला, रेप के बाद हत्या का आरोप

महोबा : सदर तहसील में शनिवार को समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनीं जा रहीं थीं. वहां ननौरा गांव निवासी राजकुमार पटेल भी पहुंचा था. राजकुमार भाजपा पदाधिकारी बताया जाता है. उसने अपनी समस्या बताते हुए एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद उसने जान देने की कोशिश की.

महोबा
महोबा

लोन न मिलने पर उठाया आत्मघाती कदम : राजकुमार के मुताबिक उसकी 12 बीघा जमीन थी. इलाज और कर्ज चुकाने के बाद उसके पास मात्र 5 बीघा जमीन ही बची. एक सड़क हादसे के कारण खेती करने में असमर्थ पीड़ित ने परिवार के भरण पोषण के लिए बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था. आरोप है कि बीजेपी का कार्यकर्ता होने के बाद भी वह तीन माह से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. यह भी आरोप है कि शाखा मैनेजर ने रिश्वत मांगी. न देने पर उसका लोन पास नहीं किया गया. उसने मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी शिकायत की और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी लिखित शिकायत की. मगर बैंक ने लोन नहीं दिया. डीएम और एसडीएम के भी पास गया. पिछले तीन माह से बैंक लोन के लिए भटकने के बाद तहसील दिवस में पहुंचा, जहां उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. जानकारी होने पर एसडीएम ने तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया. उसका इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है.

एसडीएम ने कहा- नहीं मिली शिकायत : इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने कोई शिकायत नहीं दी. अचानक आया और बोला कि बैंक उसका काम नहीं कर रहा है. जानकारी करने पर पता चला कि उसने पूर्व में बैंक से लोन लिया था, जो अदा नहीं किया. जिसके चलते उसका नया लोन पास नहीं हुआ. मामले की जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : महोबा रेलवे स्टेशन पर सीबीआई अधिकारी बनकर झाड़ रहा था रौब, पुलिस ने जब पकड़ा तो रह गई हैरान

यह भी पढ़ें : महोबा में 30 घंटे से लापता युवती का शव तालाब में उतराता मिला, रेप के बाद हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.