महोबा: सेना के कैप्टन यतीन्द्र त्रिपाठी ने सोमवार को अपनी शादी की रिंग सेरिमनी के पहले दंतेवाड़ा में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट राकेश चौरसिया के स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिले के आलाधिकारियों समेत पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों ने भी सभा में सम्मिलित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पीत की.
शहीद असिस्टेंट कमांडेंट को दी श्रद्धांजलि
'शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा' इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए सोमवार को सेना के कैप्टन यतीन्द्र त्रिपाठी ने दंतेवाड़ा में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट राकेश चौरसिया के स्मारक को श्रद्धांजलि अर्पीत की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाधिकरी ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए सभी आगंतुकों और समाजसेवियों का धन्यवाद किया.
इस मौके पर शहीद राकेश चौरसिया की छोटी बहन आरती ने कहा कि देश की आन के लिए शहीद की शहादत को ऐसा सम्मान मेरे परिवार के लिए बेहद गौरव का विषय है. आज के समय में मेरे शहीद भाई को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, ऐसा पहल परिवारजनों को खुशी देने वाला है.
इसे भी पढ़ें:- महोबा: अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, एसपी ने किया उद्घाटन
दंतेवाड़ा में शहीद हुए राकेश चौरसिया के याद में आज का कार्यक्रम रखा गया है. ऐसा कार्यक्रम करने से शहीदों के परिजनों का गौरव बढ़ता है और समाज में एक अच्छा संदेश जाता है.
-अवधेश तिवारी, जिलाधिकरी