ETV Bharat / state

महोबाः गोशाला में नहीं थम रही गोवंशों की मौत - गोशाला में मर रही हैं गायें

योगी सरकार भले ही गोशालाएं खुलवाकर गोवंशों की रक्षा करने को संकल्पित हो लेकिन महोबा जिले में लगातार गोशालाओं में गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

गोशाला में उपस्थित गायें.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:21 PM IST

महोबाः मामला चरखारी तहसील का है. जहां मेला ग्राउंड के सामने नगर पालिका ने गोशाला बनाकर आवारा पशुओं को बंद तो कर दिया. लेकिन इसमें चारे की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके चलते गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

महोबा की गोशालाओं में लगातार हो रही हैं मौत.

गोशालाओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान

  • महोबा जिले में लगातार गोशालाओं में गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • जानकारी के मुताबिक लगभग 10 से ज्यादा गोवंशों की मौत हो चुकी है.
  • मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने आनन- फानन में गोवंशों के शवों को गोशाला से हटवा दिया.
  • नगरपालिका चेयरमैन सहित पुलिस ने मौका मुआयना किया.


इस गौशाला में छह सौ पशुओं के रखने की व्यवस्था है. इसका निर्माण कार्य होने के कारण दूसरी जगह पशुओं को रखा जा रहा है. तीन गोवंशों की मौत हुई हैं, जो काफी वृद्ध थी और उसका इलाज भी किया जा रहा था.
- मूलचंद्र अनुरागी, चेयरमैन

नगरपालिका की गोशाला में तीन पशुओं की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम करा दिया गया है. सभी गोवंश वृद्ध थे, जिनकी मौत हुई है. हम हर दूसरे तीसरे दिन गोशालाएं देखते रहते हैं.
- रविन्द्र कुमार, एसडीएम

महोबाः मामला चरखारी तहसील का है. जहां मेला ग्राउंड के सामने नगर पालिका ने गोशाला बनाकर आवारा पशुओं को बंद तो कर दिया. लेकिन इसमें चारे की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके चलते गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

महोबा की गोशालाओं में लगातार हो रही हैं मौत.

गोशालाओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान

  • महोबा जिले में लगातार गोशालाओं में गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • जानकारी के मुताबिक लगभग 10 से ज्यादा गोवंशों की मौत हो चुकी है.
  • मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने आनन- फानन में गोवंशों के शवों को गोशाला से हटवा दिया.
  • नगरपालिका चेयरमैन सहित पुलिस ने मौका मुआयना किया.


इस गौशाला में छह सौ पशुओं के रखने की व्यवस्था है. इसका निर्माण कार्य होने के कारण दूसरी जगह पशुओं को रखा जा रहा है. तीन गोवंशों की मौत हुई हैं, जो काफी वृद्ध थी और उसका इलाज भी किया जा रहा था.
- मूलचंद्र अनुरागी, चेयरमैन

नगरपालिका की गोशाला में तीन पशुओं की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम करा दिया गया है. सभी गोवंश वृद्ध थे, जिनकी मौत हुई है. हम हर दूसरे तीसरे दिन गोशालाएं देखते रहते हैं.
- रविन्द्र कुमार, एसडीएम

Intro:एंकर- योगी सरकार भले ही गौशाला खुलबाकर गौवंश की रक्षा करने को संकल्प हो लेकिन महोबा जिले में लगातार गौशालाओ में गायो की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है आज फिर लगभग एक दर्जन गायो की मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके में पहुँचे जिलाप्रशासन के आलाधिकारियों ने आनन- फानन में गायो को उठवाकर मामले को दवाने में जुट गया ।

Body:वी/ओ- मामला चरखारी तहसील का है जहां मेला ग्राउंड के सामने नगर पालिका द्वारा गौशाला बनाकर अन्ना पशुओं को बंद तो कर दिया गया लेकिन इसमें उनकी खानपान की कोई व्यबस्था नही होने के कारण आये दिन गायो की मौते हो रही है अभी दो रोज पूर्व चरखारी में ही आठ गायो की मौत से जिम्मेदार उबर नही पाए कि आज फिर गौशाला में एक दर्जन गायो की मौत ने जिम्मेदारों की नींद उड़ाकर रख दी । सूचना मिलने पर मौके में पहुँचे उपजिलाधिकारी, नगरपालिका चेयरमेन सहित पुलिस ने मौका मुआयना किया और आनन- फानन में गायो को उठाकर लीपापोती में जुट गया ।

बाईट- मूलचंद्र अनुरागी (चेयरमैन चरखारी)- चरखारी चेयरमेन ने बताया कि इस गौशाला में छह सौ पशुओ की रखने की व्यबस्था है इसका निर्माण कार्य होने के कारण दूसरी जगह पशुओ को शिप्ट किया गया है आज तीन गाय की मौत हुई है जो बहुत बृद्ध थी जिनका इलाज भी किया जा रहा था जब समय आ जाता है तो सभी चले जाते है ।

Conclusion:बाईट- रविन्द्र कुमार (एस डीएम चरखारी)- वही उपजिलाधिकारी चरखारी कहते है नगरपालिका की गौशाला में तीन पशुओ की मौत हो गई है जिनका पोस्टमार्टम करा दिया गया है सभी गाय बृद्ध थी जिनकी मौत हुई है हम हर दूसरे तीसरे दिन गौशालाएं देखते रहते है ।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.