महोबाः मामला चरखारी तहसील का है. जहां मेला ग्राउंड के सामने नगर पालिका ने गोशाला बनाकर आवारा पशुओं को बंद तो कर दिया. लेकिन इसमें चारे की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके चलते गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
गोशालाओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान
- महोबा जिले में लगातार गोशालाओं में गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- जानकारी के मुताबिक लगभग 10 से ज्यादा गोवंशों की मौत हो चुकी है.
- मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने आनन- फानन में गोवंशों के शवों को गोशाला से हटवा दिया.
- नगरपालिका चेयरमैन सहित पुलिस ने मौका मुआयना किया.
इस गौशाला में छह सौ पशुओं के रखने की व्यवस्था है. इसका निर्माण कार्य होने के कारण दूसरी जगह पशुओं को रखा जा रहा है. तीन गोवंशों की मौत हुई हैं, जो काफी वृद्ध थी और उसका इलाज भी किया जा रहा था.
- मूलचंद्र अनुरागी, चेयरमैननगरपालिका की गोशाला में तीन पशुओं की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम करा दिया गया है. सभी गोवंश वृद्ध थे, जिनकी मौत हुई है. हम हर दूसरे तीसरे दिन गोशालाएं देखते रहते हैं.
- रविन्द्र कुमार, एसडीएम