ETV Bharat / state

महोबा: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदेलनकारियों ने करवाया सामूहिक मुंडन - सिर मुड़वा कर आंदोलवकारियों का प्रदर्शन जारी

उत्तर प्रदेश के महोबा में बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने अपना सिर मुड़वा दिया है. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकरआंदोलनकारियों ने मुड़वाया सिर.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:26 PM IST

महोबा: जिले में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग पर आंदोलन अभी तक जारी है. आंदोलन को धार देते हुए अनशनकारियों ने सामूहिक मुंडन करा अनूठे तरीके से विरोध किया. जिले में हस्ताक्षर और जन जागरूकता अभियान के अतिरिक्त सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यह आंदोलन किया गया.

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने मुड़वाया सिर.

सिर मुड़वाकर आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन-

  • शहर के आल्हा चौक में शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने एक साथ अपने सिर मुड़वाकर प्रदर्शन किया.
  • आंदोलनकारियों का कहना है कि विकास की दौड़ में बुंदेलखंड पिछड़ा है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
  • आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
  • बुंदेली समाज संगठन ने बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की.
  • पिछले 401 दिनों से यह अहिंसात्मक आंदोलन चलाया जा रहा है.

हमारे इस अनशन के 401 दिन पूरे हुए है. एक वर्ष होने पर हमने खून से खत लिखकर पीएम मोदी को भेजा था. अपने बुंदेलखंड के सांसदों को मृत समझ कर यह सामूहिक मुंडन कार्यक्रम किया जा रहा है.
तारा पाटकर, संयोजक, बुंदेली समाज

महोबा: जिले में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग पर आंदोलन अभी तक जारी है. आंदोलन को धार देते हुए अनशनकारियों ने सामूहिक मुंडन करा अनूठे तरीके से विरोध किया. जिले में हस्ताक्षर और जन जागरूकता अभियान के अतिरिक्त सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यह आंदोलन किया गया.

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने मुड़वाया सिर.

सिर मुड़वाकर आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन-

  • शहर के आल्हा चौक में शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने एक साथ अपने सिर मुड़वाकर प्रदर्शन किया.
  • आंदोलनकारियों का कहना है कि विकास की दौड़ में बुंदेलखंड पिछड़ा है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
  • आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
  • बुंदेली समाज संगठन ने बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की.
  • पिछले 401 दिनों से यह अहिंसात्मक आंदोलन चलाया जा रहा है.

हमारे इस अनशन के 401 दिन पूरे हुए है. एक वर्ष होने पर हमने खून से खत लिखकर पीएम मोदी को भेजा था. अपने बुंदेलखंड के सांसदों को मृत समझ कर यह सामूहिक मुंडन कार्यक्रम किया जा रहा है.
तारा पाटकर, संयोजक, बुंदेली समाज

Intro:एंकर- उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को धार देते हुए अनशनकारियों ने सामूहिक मुंडन करा अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया।

Body:शहर के आल्हा चौक स्थित अनशन स्थल में शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने एक साथ अपने सिर मुड़ंवा कर प्रदर्शन किया और विकास की दौड़ में अति पिछड़े बुंदेलखंड को उसका वाजिब हक न देने तथा उपेक्षा का शिकार बनाने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर महोबा में गैर राजनैतिक संगठन बुंदेली समाज द्वारा पिछले 401 दिनों से चरणबद्व तरीके से अहिंसात्मक आंदोलन चलाया जा रहा है इसके तहत समूचे जिले में हस्ताक्षर और जन जागरूकता अभियान के अतिरिक्त सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए अन्य तरीके भी अपनाये गए शुक्रवार को इसी के तहत आंदोलनकारियों द्वारा सामूहिक रूप से अपने बाल दान करने का अनूठा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी ली ।

Conclusion:बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि आज हमारे इस अनशन के 401 एक दिन पूरे हुए है एक वर्ष होने पर हमने खून से खत लिखकर पीएम मोदी को भेजे थे और आज अपने बुंदेलखंड के सांसदों में मृत समझ कर यह सामूहिक मुंडन कार्यक्रम किया गया ।
बाइट- तारा पाटकर ( संयोजक बुंदेली समाज )

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.