ETV Bharat / state

चरखारी विधायक की मांग पर शुरु हुई जांच, प्रशासन दोषियों पर करेगा विधिक कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के महोबा में उर्स में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की मजारों की आड़ में अवैध कब्जे की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी.

प्रशासन ने चरखारी विधायक की मांग पर जांच शुरु की.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:22 AM IST

महोबा: चरखारी थाना क्षेत्र में उर्स के कार्यक्रम में बिरयानी खिलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. घटना के बाद विधायक ने विधानसभा की क्षेत्र की सभी मजारों की जांच की मांग की थी. रविवार को वन विभाग सालट गांव पहुंचा और मामले की जांच की. डीएफओ का कहना है कि दोषियों को नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन ने चरखारी विधायक की मांग पर जांच शुरु की.

इसे भी पढ़ें - कुशीनगर में गहराया पट्टा विवाद, महिलाओं ने लगाया प्रशासन पर आरोप

जाने पूरा मामला

  • मामला चरखारी कोतवाली थाना क्षेत्र के सालट गांव का है.
  • यहां बीते 31 अगस्त को उर्स में बिरयानी खिलाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था.
  • मामले में पुलिस ने 43 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
  • इसी विवाद के चलते चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत भी सालट गांव पहुंचे.
  • उर्स में भैसे के गोश्त मिलाकर बिरयानी खिलाने की विधायक ने आलोचना की.
  • इस दौरान विधायक ने विधानसभा की मजारों में अवैध कब्जे की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी.
  • विधायक की सख्ती के बाद वन विभाग की पूरी टीम सालट गांव पहुंचकर जांच की.
  • वन विभाग द्वारा वन्य क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

विधायक का कहना था कि 2 साल पहले मजार का निर्माण किया है, देखने में तो वहां पर काफी बड़ा किला है. उसके बगल में एक पुरानी मजार बनी हुई है. मजार के बगल में दीवार खड़ी कर दी गई है. उसके संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारी को विधिक कार्रवाई करने के लिए आदेशित कर दिया गया है. जो भी दोषी हैं उन्हें नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- रामजी राय, डीएफओ

महोबा: चरखारी थाना क्षेत्र में उर्स के कार्यक्रम में बिरयानी खिलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. घटना के बाद विधायक ने विधानसभा की क्षेत्र की सभी मजारों की जांच की मांग की थी. रविवार को वन विभाग सालट गांव पहुंचा और मामले की जांच की. डीएफओ का कहना है कि दोषियों को नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन ने चरखारी विधायक की मांग पर जांच शुरु की.

इसे भी पढ़ें - कुशीनगर में गहराया पट्टा विवाद, महिलाओं ने लगाया प्रशासन पर आरोप

जाने पूरा मामला

  • मामला चरखारी कोतवाली थाना क्षेत्र के सालट गांव का है.
  • यहां बीते 31 अगस्त को उर्स में बिरयानी खिलाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था.
  • मामले में पुलिस ने 43 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
  • इसी विवाद के चलते चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत भी सालट गांव पहुंचे.
  • उर्स में भैसे के गोश्त मिलाकर बिरयानी खिलाने की विधायक ने आलोचना की.
  • इस दौरान विधायक ने विधानसभा की मजारों में अवैध कब्जे की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी.
  • विधायक की सख्ती के बाद वन विभाग की पूरी टीम सालट गांव पहुंचकर जांच की.
  • वन विभाग द्वारा वन्य क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

विधायक का कहना था कि 2 साल पहले मजार का निर्माण किया है, देखने में तो वहां पर काफी बड़ा किला है. उसके बगल में एक पुरानी मजार बनी हुई है. मजार के बगल में दीवार खड़ी कर दी गई है. उसके संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारी को विधिक कार्रवाई करने के लिए आदेशित कर दिया गया है. जो भी दोषी हैं उन्हें नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- रामजी राय, डीएफओ

Intro:ANCHOR:-महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के सालट गांव में हुए बिरयानी के बवाल में विधायक के दखल के बाद प्रशासन हरकत में आया है। जहां पुलिस विभाग पहले ही 43 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुका है। तो वही चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत की मांग पर आज महोबा वन विभाग की टीम लाव लश्कर के साथ सालट पहुंचा। चरखारी विधायक बृजभूषण ने सालट में हुए विवाद पर कहा था कि मेरी विधानसभा में जितनी भी मजारे हैं उनकी जांच की जाए मजारों की आड़ में अवैध कब्जे हो रहे हैं जिसको देखते हुए महोबा वन विभाग आज सालट गांव पहुंचा।


Body:V/O:-मामला चरखारी कोतवाली थाना क्षेत्र के सालट गांव का है जहाँ पिछली 31 तारीख को उर्स में बिरयानी खिलाने के कारण दो समुदायों में विवाद हो गया था और इसी विवाद के चलते चरखारी विधायक भी सालट गांव गए थे। उर्स में भैसे के गोश्त मिलाकर बिरयानी खिलाये जाने पर विधायक ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि मेरी विधानसभा में जितनी भी मजारे है सभी की जांच की जानी चाहिए मजारों की आड़ में जमीन पर अवैध कब्जे किये जा रहे है।विधायक की सख्ती के बाद वन विभाग की पूरी टीम सालट गांव पहुंची और मौका मुआयना किया साथ ही जांच की वन क्षेत्र में मजार है और कब से है। साथ ही वन विभाग द्वारा वन्य क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर अब बड़ी कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है।


Conclusion:डीएफओ रामजी राय ने बताया कि विधायक जी ने मजार की शिकायत की है। जिसमें विधायक जी का कहना था कि 2 साल पहले मजार का निर्माण किया है देखने में तो वहां पर काफी बड़ा किला है उसके बगल में एक पुरानी मजार बनी हुई है मजार के बगल में दीवार खड़ी हुई है उसके संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी संबंधित अधिकारी को विधिक कार्रवाई करने के लिए आदेशित कर दिया गया है। जो भी दोषी होने उन्हें नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

BYTE:- रामजी राय (DFO MAHOBA)


तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.