ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में तस्करी के लिए रखे गए गोवंश मिले, 8 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:36 PM IST

गो तस्करी के लिए रखे गए तकरीबन 56 गोवंशों को छुड़ाया गया. पुलिस को देख कर भाग रहे 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ पुलिस ने गो संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
तस्करी के लिए रखे गए बड़ी मात्रा में गोवंश बरामद

महोबा : जिले में पुलिस ने जंगल से गो तस्करी के लिए रखे गए तकरीबन 56 गोवंशों को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार भी बताए जा रहे हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ जारी है.

दरअसल, मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र (Mahoba City Kotwali Area) के बीजानगर-चुरबुरा मार्ग (Bijanagar-Churbura Road) के बीच स्थित जंगल से जुड़ा हुआ है. शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी तादाद में जंगल के अंदर गोवंश को छुपा कर रखा गया है और गोवंश भरकर दूसरे जनपद भेजे जाने की तैयारियां की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस जंगल में जा पहुंची और घेराबंदी करते हुए मौके से 56 गोवंश को बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस को देख कर भाग रहे 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान हाशिम कुरैशी, राहुल यादव, आसिफ खान, जीतू सिंह, छोटू यादव, बाबूलाल, कामता यादव, लोकेंद्र यादव के रुप में हुई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तस्करी के लिए रखे गए बड़ी मात्रा में गोवंश बरामद

इसे भी पढ़ेंः मेरठ: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है. आशंका जताई जा रही थी कि गो तस्कर किसी अन्य जनपद में ले जाने की फिराक में थे. मगर उससे पहले ही मुखबिर की सुचना पर पुलिस सतर्क हो गई और आरोपियों की घेराबंदी कर गोवंश बरामद कर लिया गया. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश के लिए भी टीम गठित हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा : जिले में पुलिस ने जंगल से गो तस्करी के लिए रखे गए तकरीबन 56 गोवंशों को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार भी बताए जा रहे हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ जारी है.

दरअसल, मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र (Mahoba City Kotwali Area) के बीजानगर-चुरबुरा मार्ग (Bijanagar-Churbura Road) के बीच स्थित जंगल से जुड़ा हुआ है. शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी तादाद में जंगल के अंदर गोवंश को छुपा कर रखा गया है और गोवंश भरकर दूसरे जनपद भेजे जाने की तैयारियां की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस जंगल में जा पहुंची और घेराबंदी करते हुए मौके से 56 गोवंश को बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस को देख कर भाग रहे 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान हाशिम कुरैशी, राहुल यादव, आसिफ खान, जीतू सिंह, छोटू यादव, बाबूलाल, कामता यादव, लोकेंद्र यादव के रुप में हुई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तस्करी के लिए रखे गए बड़ी मात्रा में गोवंश बरामद

इसे भी पढ़ेंः मेरठ: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है. आशंका जताई जा रही थी कि गो तस्कर किसी अन्य जनपद में ले जाने की फिराक में थे. मगर उससे पहले ही मुखबिर की सुचना पर पुलिस सतर्क हो गई और आरोपियों की घेराबंदी कर गोवंश बरामद कर लिया गया. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश के लिए भी टीम गठित हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.