ETV Bharat / state

विद्युत पोल में उतरे करंट से मासूम की मौत, परिजनों ने हाईवे किया जाम

महोबा में विद्युत पोल में उतरे करंट (electric shock) से एक 6 वर्षीय मौसूम की मौत हो गई. विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई मौत से नाराज परिजनों ने शव रखकर कानपुर-सागर हाईवे (Kanpur-Sagar Highway) को जाम कर दिया.

करंट से बच्चे की मौत के बाद कानपुर-सागर हाईवे जाम
करंट से बच्चे की मौत के बाद कानपुर-सागर हाईवे जाम
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:23 PM IST

महोबा: जिला मुख्यालय स्थित कल्याण सागर क्षेत्र में गुरुवार को विद्युत पोल में उतरे करंट (electric shock) की चपेट में आकर 6 वर्षीय मासूम की मौत (Child Death) हो गई. मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे (Kanpur-Sagar Highway) पर शव रखकर जाम लगा दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, सीओ सिटी और एसडीएम सदर ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद (financial aid) का भरोसा देकर जाम खुलवाया.


मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कल्याण सागर इलाके का है. यहां के रहने वाले विशाल (60) पुत्र कल्लू खेल रहा था. वो खेलते-खेलते विद्युत पोल के पास पहुंच गया. इसी दौरान वो विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया.

मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास कानपुर-सागर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम लगते ही हाईवे के दोनों लोन में भारी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंस गए. हाईवे जाम और स्थानीय लोगों के हंगामें की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहम्मद अवेश, सीओ सिटी रामप्रवेश राय और एसएचओ बलराम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीएम मोहम्मद अवेश और सीओ रामप्रवेश राय ने पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता का भरोसा दिया. आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला.

इसे भी पढ़ें-छत पर गिरा तार तो करंट से हुई मौत, गुस्साए लोगों ने शव रोड पर रखकर जाम लगाया

परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में लगे पोल में बड़ी संख्या में विद्युत तार लटक रहे हैं, जिसको लेकर कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. एक तार टूटने के कारण पोल में करंट उतर आया और इसी वजह से ये हादसा हुआ है.

महोबा: जिला मुख्यालय स्थित कल्याण सागर क्षेत्र में गुरुवार को विद्युत पोल में उतरे करंट (electric shock) की चपेट में आकर 6 वर्षीय मासूम की मौत (Child Death) हो गई. मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे (Kanpur-Sagar Highway) पर शव रखकर जाम लगा दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, सीओ सिटी और एसडीएम सदर ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद (financial aid) का भरोसा देकर जाम खुलवाया.


मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कल्याण सागर इलाके का है. यहां के रहने वाले विशाल (60) पुत्र कल्लू खेल रहा था. वो खेलते-खेलते विद्युत पोल के पास पहुंच गया. इसी दौरान वो विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया.

मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास कानपुर-सागर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम लगते ही हाईवे के दोनों लोन में भारी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंस गए. हाईवे जाम और स्थानीय लोगों के हंगामें की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहम्मद अवेश, सीओ सिटी रामप्रवेश राय और एसएचओ बलराम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीएम मोहम्मद अवेश और सीओ रामप्रवेश राय ने पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता का भरोसा दिया. आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला.

इसे भी पढ़ें-छत पर गिरा तार तो करंट से हुई मौत, गुस्साए लोगों ने शव रोड पर रखकर जाम लगाया

परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में लगे पोल में बड़ी संख्या में विद्युत तार लटक रहे हैं, जिसको लेकर कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. एक तार टूटने के कारण पोल में करंट उतर आया और इसी वजह से ये हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.