महोबा: जिले के चरखारी विधान सभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 39 जोड़ों को शादी के पवित्र बंधन में बंधवाया. विधायक ब्रजभूषण राजपूत पिछले पांच वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं.
महोबा: पवित्र बंधन में एक साथ 39 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ - mass marriage in mahoba
महोबा जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 39 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा. बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया.
सामूहिक विवाह का आयोजन.
महोबा: जिले के चरखारी विधान सभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 39 जोड़ों को शादी के पवित्र बंधन में बंधवाया. विधायक ब्रजभूषण राजपूत पिछले पांच वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं.
4 फरवरी को अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया है. विधायक ब्रजभूषण ने बताया कि हम पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह का आयोजन करते चले आ रहे हैं. अब तो बीजेपी सरकार भी कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है. इस सम्मेलन में आज 39 जोड़े एक दूजे के दाम्पत्य बंधन में बंधे.
4 फरवरी को अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया है. विधायक ब्रजभूषण ने बताया कि हम पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह का आयोजन करते चले आ रहे हैं. अब तो बीजेपी सरकार भी कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है. इस सम्मेलन में आज 39 जोड़े एक दूजे के दाम्पत्य बंधन में बंधे.
Intro:एंकर- महोबा जिले में आज चरखारी बिधान सभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जन्मदिन के अबसर पर 39 जोड़ो की शादी कराकर बर-बधू को आशीर्बाद दिया । ब्रजभूषण राजपूत हर वर्ष अपने जन्मदिन पर पिछले 5 वर्षों से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहे है ।
Body:वी/ओ- महोबा जिले की चरखारी बिधान सभा सीट से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत का अपना जन्मदिन मनाने का अनोखा कार्यक्रम रखते है जिसमे गरीव कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन कराकर अपना जन्मदिन मानते है और पिछले पांच वर्षो से सामूहिक विवाह कराकर अपने क्षेत्र की जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे है । आज फिर जन्मदिन के अबसर पर 39 कन्याओं का विवाह कराया गया । जिसमें कन्याओं की बिदाई पर दहेज के रूप में सामान भी देते है ।
Conclusion:बाईट- ब्रजभूषण राजपूत (विधायक)- ब्रजभूषण राजपूत कहते है कि हम पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह का आयोजन करते चले आ रहे है अब तो बीजेपी सरकार भी कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है इस सम्मेलन में आज 39 जोड़े एक दूजे के दाम्पत्य बंधन में बंधे ।
बाईट- ब्रजभूषण राजपूत (विधायक चरखारी)
तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
Body:वी/ओ- महोबा जिले की चरखारी बिधान सभा सीट से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत का अपना जन्मदिन मनाने का अनोखा कार्यक्रम रखते है जिसमे गरीव कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन कराकर अपना जन्मदिन मानते है और पिछले पांच वर्षो से सामूहिक विवाह कराकर अपने क्षेत्र की जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे है । आज फिर जन्मदिन के अबसर पर 39 कन्याओं का विवाह कराया गया । जिसमें कन्याओं की बिदाई पर दहेज के रूप में सामान भी देते है ।
Conclusion:बाईट- ब्रजभूषण राजपूत (विधायक)- ब्रजभूषण राजपूत कहते है कि हम पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह का आयोजन करते चले आ रहे है अब तो बीजेपी सरकार भी कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है इस सम्मेलन में आज 39 जोड़े एक दूजे के दाम्पत्य बंधन में बंधे ।
बाईट- ब्रजभूषण राजपूत (विधायक चरखारी)
तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548