महोबाः महोबा जंक्शन से गुजरने वाली बरौनी एक्सप्रेस में एक युवक द्वारा ले जा रहे 24 मुस्लिम बच्चों को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस टीम जांच करने के साथ युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं, बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया है. चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर बच्चों को बरामद किया गया है.
आरपीएफ ने सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, बच्चों को लेकर जा रहे युवक से के साथ पूछताछ शुरू कर दी. बच्चे कहां और क्यों जा रहे थे इसको लेकर हर पहलू से पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Violence: तीन दिनोंं की पुलिस रिमांड में भेजा गया अंकित दास
आरपीएफ प्रभारी के अनुसार युवक ने बच्चों को बिहार से गुजरात ले जाने की बात स्वीकारी है. युवक ने बताया कि बच्चे गुजरात में एक मदरसे में तालीम हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि युवक की बात में कितनी सच्चाई है इसको लेकर जांच जारी है. पूरे मामले की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा उच्च अधिकारीयों तक पहुंचा दी गई है.