महोबा: जिले में शनिवार को 16 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 220 पहुंच गई है.
महोबा जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सभी धर्मिक, सामाजिक गतिविधियां ठप हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या से जिले में कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. शनिवार को 16 नए कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब संक्रमितों की संख्या 204 से बढ़कर 220 हो गई है.
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी से आई रिपोर्ट के बाद जिला चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन ने कोरोना बुलेटिन जारी किया. रिपोर्ट के अनुसार कुलपहाड़ कस्बे के एक परिवार से 15 वर्षीय किशोर, 43 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित हैं. एक अन्य परिवार के 14 वर्षीय बालक, 16 वर्षीय किशोर, 13 वर्षीय बालिका व 36 वर्षीय महिला शामिल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कस्बे के ही नेताजी वॉर्ड से 61 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती व 17 वर्षीय किशोरी एवं पनवाड़ी कस्बा से 50 वर्षीय पुरुष, सीएचसी से 14 वर्षीय बालक, कबरई ब्लॉक के पहरेथा गांव से 28 वर्षीय युवक व महोबा मुख्यालय के भटीपुरा मुहाल से 25 वर्षीय युवक संक्रमित निकले हैं. डीएम बंगला की पीछे निवासी 24 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई. सभी संक्रमितों को आइसोलेट करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.