महोबा: प्रदेश में चल रहीं 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में पूरे प्रदेश में 36590 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसी क्रम में आज महोबा जिले में 113 नए नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए.
शिक्षकों के खिले चहरे
दो वर्ष से ज्यादा समय से अटकी पड़ी 69 हजार शिक्षक भर्तियों को योगी सरकार ने तेजी से पूरी करने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में 36,590 अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज महोबा जिले के कम्युनिटी सेन्टर में नए नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसमें से 54 महिलाएं और 59 पुरुष शामिल है. नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे तो वहीं शिक्षामित्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सीएम ने ऑनलाइन किया संबोधित
शिक्षकों को डेढ़ से दो दशक के लंबे संघर्ष के बाद पक्की नौकरी मिल सकी है. कार्यक्रम शुरू होने के पहले पांच शिक्षकों को एनआईसी में जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र दिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन संबोधित किया. कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, सीडीओ डॉ. हरचरण सिंह, बीएसए सूर्यभान सिंह, डीआईओएस महेश प्रताप सिंह और जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कांउसलिंग के बाद दिए पत्र
बीएसए सूर्यभान सिंह ने बताया कि शिक्षक भर्ती पूरे प्रदेश में हो रही है. इसमें 113 लोगों की सूची हमें प्राप्त हुई थी. कांउसलिंग के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.