ETV Bharat / state

महोबा: 10 नए कोरोना के मिले मरीज, संख्या बढ़कर 200 हुई

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार को 10 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के करीब पहुंच चुकी है.

10 नए कोरोना के मिले मरीज.
10 नए कोरोना के मिले मरीज.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 1:53 PM IST

महोबा: जिले में गुरुवार को 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में से आठ मरीज मुख्यालय के निवासी हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197 हो चुकी है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन की जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित पाए गए 10 लोगों में से 8 मरीज मुख्यालय के ही रहने वाले हैं. मरीजों में कस्बाथाई मुहाल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व 13 वर्षीय उसका बेटा, 11 वर्षीय बेटी, 33 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय महिला, विकास भवन निवासी 27 वर्षीय व्यक्ति, रामकथा मार्ग निवासी 55 और 50 वर्षीय पति-पत्नी शामिल हैं. वहीं कबरई विकासखण्ड के मवई खुर्द गांव निवासी 40 व 60 वर्षीय दो व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए.

जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 3 हो चुकी है. जिले के चारों विकासखण्डों को पीछे करते हुए महोबा मुख्यालय 64 मरीजों के साथ प्रथम स्थान पर बना हुआ है, जबकि जैतपुर विकासखण्ड 53 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं कबरई विकासखण्ड में 32 संक्रमित हैं. संक्रमितों की संख्या के आधार पर चरखारी और पनवाड़ी विकासखण्ड चौथे व पांचवे स्थान पर हैं.

महोबा: जिले में गुरुवार को 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में से आठ मरीज मुख्यालय के निवासी हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197 हो चुकी है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन की जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित पाए गए 10 लोगों में से 8 मरीज मुख्यालय के ही रहने वाले हैं. मरीजों में कस्बाथाई मुहाल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व 13 वर्षीय उसका बेटा, 11 वर्षीय बेटी, 33 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय महिला, विकास भवन निवासी 27 वर्षीय व्यक्ति, रामकथा मार्ग निवासी 55 और 50 वर्षीय पति-पत्नी शामिल हैं. वहीं कबरई विकासखण्ड के मवई खुर्द गांव निवासी 40 व 60 वर्षीय दो व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए.

जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 3 हो चुकी है. जिले के चारों विकासखण्डों को पीछे करते हुए महोबा मुख्यालय 64 मरीजों के साथ प्रथम स्थान पर बना हुआ है, जबकि जैतपुर विकासखण्ड 53 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं कबरई विकासखण्ड में 32 संक्रमित हैं. संक्रमितों की संख्या के आधार पर चरखारी और पनवाड़ी विकासखण्ड चौथे व पांचवे स्थान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.