महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां उर्फ महुई के सिवान के पोखरे में शुक्रवार को एक महिला का शव उतराता मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला की पहचान रखौना निवासी राममिलन की पुत्री रीता उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रीता लगभग तीन महीने से मायके में रह रही थी. उसकी शादी (मछली गांव) थाना कैंपियरगंज में हुई थी. शादी के लगभग 15 साल बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नहीं होने पर रीता काफी तनाव में रहती थी. शुक्रवार को उसका शव गांव के सिवान में एक पोखरे में तैरता मिला है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में सीओ फरेन्दा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबना ही लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद वैधानिका कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार