महराजगंज : जिले में आखिरी चरण के तहत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि, कई जगह से ईवीएम खराब होने की खबर आती रही, लेकिन इस खराबी को कुछ ही देर में ठीक कर दिया गया. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. जिले में कुल 62.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महराजगंज लोकसभा सीट में भीषण गर्मी और धूप के बावजूद भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने वोट डाला. जिला अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने पूरे लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदान केंद्रों पर बूथों का निरीक्षण किया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया. वहीं, प्रशासन ने इसके लिए मतदाताओं का धन्यवाद अदा किया है.
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि सुबह के समय कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आई थी, जिसे दूर कर दिया गया. वहीं, सभी मतदान केंद्रों में सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. बीजेपी उम्मीदवार पंकज चौधरी, गठबंधन उम्मीदवार अखिलेश सिंह और कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया.