महराजगंज : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व डीएम अनुनय झा ने सोमवार को लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत 260 शिक्षकों को टैबलेट बांटे. सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट दिया गया. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने डिजिटल इंडिया का महत्व बताया. कहा कि बच्चों के साथ शिक्षकों के पास भी टैबलेट होना जरूरी है. इससे शिक्षण सामग्री आसानी से शिक्षकों के जरिए बच्चों तक पहुंच सकती हैं.
भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है : मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि डिजिटल पहुंच, डिजिटल समावेशन, डिजिटल सशक्तिकरण और डिजिटल विभाजन को पाटकर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम प्रभावी ढंग से चल रहा है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ शासन द्वारा टैबलेट प्राप्त कराया जा रहा है.
2047 में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसमें डिजिटल इंडिया का महत्व बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में तो यह परिवर्तन और भी ज्यादा दिखाई पड़ रहा है. बिना शिक्षा के देश तरक्की नहीं कर सकता है. शिक्षकों का स्थान कोई और नहीं ले सकता है. शिक्षकों से अनुरोध है कि टैबलेट से प्राप्त सुविधाओं का प्रयोग शिक्षण सेवा को बेहतर करने में करें. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करें. टैबलेट उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक व गुणवत्तापरख बनाना है.
विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डीएम अनुनय झा ने बताया कि टैबलेट वितरण का शुभारंभ विगत माह मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. इसी कड़ी में आज केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा जनपद के शिक्षकों के मध्य टैबलेट वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि पहले उन विद्यालयों को बेहद आधुनिक माना जाता था जहां कंप्यूटर और मोबाइल का प्रयोग होता था. आज हमारे परिषदीय स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार को हम धन्यवाद देते हैं. इन टैबलेट के माध्यम से डिजिटल इंडिया और आधुनिक शिक्षा का मिश्रण करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
2737 शिक्षकों को दिया जाना है टैबलेट : बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री के द्वारा सभी ब्लाकों के एक–एक शिक्षक को टैबलेट का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त 260 अन्य शिक्षकों को भी टैबलेट वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 1449 परिषदीय स्कूलों के 2737 शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया जाएगा. शेष को अगले चरण में टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा की जिलाधिकारी के निर्देशानुसार टैबलेट वितरण का कार्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने धान खरीद केंद्र का किया उद्घाटन, बोले- भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी