महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना थाना क्षेत्र स्थित गोरखपुर-सोनौली एनएच-24 पर हुई. इसके अलावा जिले में सोमवार को ही जिले में दो अन्य जगहों पर हुए सड़क हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहली घटना
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र में पिपरा मौनी गांव के पास एक स्कूटी से दो युवक जा रहे थे. जहां अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूसरी घटना
दूसरी घटना घुघली थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर हुई. यहां अगया गांव के पास पिकअप और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें पिकअप पलट गई. पिकअप में सवार 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीसरी घटना
तीसरी घटना घुघली थाना क्षेत्र की है. यहां अनियंत्रित कार दीवार तोड़ते हुए खेत में जा गिरी. कार में 6 बच्चे सवार थे. चालक सहित कार में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
अज्ञात वाहन के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
-प्रदीप गुप्ता, एसपी