ETV Bharat / state

महराजगंज में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत, गांव में पुलिस तैनात - Two murder in bloody

महराजगंज के एक गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई. गांव में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:58 PM IST

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस खूनी में घायल दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्तियों की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. दोनों ही पक्षों से एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसडीला में रविवार को दो पटेल पाटीदारों के बीच गन्ना काटने और लोडिंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों से एक- एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों ही पक्षों से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी आरक्षी और पिकेट पर लगे दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में दो पटेल पाटीदारों के बीच मारपीट रविवार को हुआ था. इस विवाद में एक पक्ष से राजमोहन, शिवशरण, नवरंग और दूसरे पक्ष से रामाश्रय , ज्ञानभारत, श्याम बहादुर थे. इस मारपीट के मामले में कोठीभार थाना पुलिस रविवार को ही दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसमें दोनों पक्ष से एक- एक व्यक्ति की सोमवार को इलाज के के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. दोनों ही पक्षों से मारपीट और मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-Crime in Lucknow: ट्रक के अंदर चालक की हत्या, आरोपी मौके से फरार

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस खूनी में घायल दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्तियों की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. दोनों ही पक्षों से एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसडीला में रविवार को दो पटेल पाटीदारों के बीच गन्ना काटने और लोडिंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों से एक- एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों ही पक्षों से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी आरक्षी और पिकेट पर लगे दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में दो पटेल पाटीदारों के बीच मारपीट रविवार को हुआ था. इस विवाद में एक पक्ष से राजमोहन, शिवशरण, नवरंग और दूसरे पक्ष से रामाश्रय , ज्ञानभारत, श्याम बहादुर थे. इस मारपीट के मामले में कोठीभार थाना पुलिस रविवार को ही दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसमें दोनों पक्ष से एक- एक व्यक्ति की सोमवार को इलाज के के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. दोनों ही पक्षों से मारपीट और मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-Crime in Lucknow: ट्रक के अंदर चालक की हत्या, आरोपी मौके से फरार

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.