महराजगंज: जिले में तेज आंधी-तूफान से एक टावर की बाउंड्री वाल गिरने से दो साधुओं की मौत हो गई. वहीं एक महिला साधु घायल हो गई है. बताया जाता है कि रूद्र महायज्ञ के पूर्णाहुति के दिन बाउंड्री वॉल के पास महायज्ञ में आए सभी साधु सोए थे. अचानक तेज आंधी-तूफान से बाउंड्री वॉल गिर गया. बाउंड्री वाल गिरते ही कुछ साधु भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई. घटना महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा की है.
इसे भी पढ़ेंः अवैध खनन को लेकर सीएम सख्त, नदी की धारा के बीच में मशीन से खनन पर अफसर होंगे दंडित
घायल महिला साधु को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप