महराजगंजः नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से नौतनवां और निचलौल तहसील के दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भर गया है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं और रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया है. गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
ठूठीबारी से नौतनवां जाने वाला मुख्य मार्ग बाढ़ की भयंकर चपेट में है. पडियाताल के पास करीब 3 फीट सड़क के ऊपर पानी बह रहा है. कुछ लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरी इंतजाम करने में भी पूरी तरह विफल ही दिख रहा है. नौकाओं की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुछ लोग नावों के अभाव में अपने परिवार के साथ अपने घरों में कैद हैं.
इसे भी पढ़ें- दुकान का श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम रखने पर मुस्लिम युवक की पिटाई
अधिशासी अभियंता राजीव कपिल ने बताया कि रोहिन नदी लाल निशान से 1.30 मीटर ऊपर बह रही है. जलस्तर अभी बढ़ रहा है. नेपाल में मूसलाधार बारिश से चंदन नदी एवं व्यास नदी का जलस्तर पिछले समस्त रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अभी तक उच्चतम बाढ़ स्तर से 30 सेंटीमीटर ऊपर गया है. बाढ़ का नया रिकॉर्ड बना है. संवेदनशील स्थलों पर कटाव को रोकने के लिए आवश्यक बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जा रहे हैं. स्थिति संवेदनशील है परंतु नियंत्रण में है.