महराजगंज: जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. चोरों के पास से पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों को बरामद किया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पीड़ित परिवार 14 दिसम्बर को शादी में गया हुआ था, उसी दौरान यह घटना हुई थी.
एकांत घर को चोरों ने पूरा खंगाल दिया. इस सम्बंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना का खुलासा करते हुए उसी गांव के 21 वर्षीय रामकृपाक नाम के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
एसपी प्रदीप गुप्ता ने घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि घर के लोग किसी शादी में गए हुए थे. सुनसान पाकर आरोपी घर में घुस गया और वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात, घड़ी, बैटरी आदि सामानों पर हाथ साफ किया और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 21 वर्षीय रामकृपाल को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया और चोरी के सभी सामानों के साथ खुलासा करते हुए उसे जेल भेज दिया है.