महराजगंज: जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थनगर वार्ड में एसएसबी और पुलिस ने ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
शनिवार को सिद्धार्थनगर वार्ड में एसएसबी और पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी की और मौके से 1225 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस को इस ड्रग्स के मुख्य सरगना इस्तियाक की काफी दिनों से तलाश थी, क्योंकि जब कभी भी कोई तस्कर गिरफ्तार होता था तो वह पूछताछ में इस्तियाक का ही नाम लेता था. छापेमारी के दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई, जिससे घर में छुपाई हुई हेरोइन बरामद की जा सके.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी बाराबंकी से हेरोइन लाता था और अपने ही घर में उसको बेचता और लोगों को पिलवाता था. वहीं आरोपी के घर में नेपाल से भी लोग हेरोइन पीने और लेने आते थे, जिससे अभियुक्त के घर से नेपाली करंसी भी बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें:- डाला छठ के लिए बजार और घाट हुए तैयार, कल डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
अभियुक्त के घर पर ही हेरोइन की पैकेजिंग का काम चलता था और घर के लोग काफी दिनों से इस धंधे में लगे हुए थे. यह हेरोइन की पैकेजिंग कर बाहर भी सप्लाई करता था और नेपाल से भी लोग इसके घर आते थे.
-राजू कुमार शाव, डिप्टी एसपी