ETV Bharat / state

महाराजगंज में SSB जवान की मौत: गश्त के दौरान दोड़कर तस्करों का किया था पीछा, इस वजह से चली गई जान...

महराजगंज में गश्त के दौरान एक एसएसबी जवान की मौत. तस्करों का पीछा करते हुए नदी में गिर गया था जवान. गश्त टोली में शामिल जवानों ने पहुंचाया था अस्पताल, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत. पुलिस जांच में जुटी.

महाराजगंज में SSB जवान की मौत
महाराजगंज में SSB जवान की मौत
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:59 PM IST

महराजगंज : महराजगंज में गश्त के दौरान एक एसएसबी जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जवान ने दौड़कर डीजल-पेट्रोल तस्करों का पीछा किया था. पैर फिसलने से वह नदी में गिर गए. गश्त टोली में शामिल जवानों ने कूदकर जवान को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल एसएसबी जवान की हुई मौत की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

दरअसल, महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित भारत-नेपाल सीमा पर बीती रात गश्त के दौरान नदी के किनारे पैर फिसलने से, नदी में डूबकर एक एसएसबी के जवान की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक जवान जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है. घटनास्थल से नेपाल से तस्करी का डीजल और पेट्रोल भी बरामद हुआ है. इससे यह प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा नेपाल से डीजल-पेट्रोल की तस्करी रोकते समय दुर्घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगियाबारी बॉर्डर आउट पोस्ट पर 35 वर्षीय एसएसबी जवान मोहम्मद हुसैन की तैनाती थी. वह जम्मू कश्मीर के निवासी थे. बीती देर रात भारत-नेपाल सीमा के बटइडिहा गांव के समीप गस्त पर थे. इसी दौरान नेपाल से बहकर भारत में प्रवेश करने वाली डंडा नदी के किनारे जवान का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी

घटना स्थल से भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि नेपाल से आने वाले तेल तस्करों से मुठभेड़ के दौरान यह घटना घटित हुई है. लेकिन पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. एसपी का कहना है कि एसएसबी जवान की मौत नदी में डूबने से हुई है. पूरे घटना की एसएसबी द्वारा विभागीय जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महराजगंज : महराजगंज में गश्त के दौरान एक एसएसबी जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जवान ने दौड़कर डीजल-पेट्रोल तस्करों का पीछा किया था. पैर फिसलने से वह नदी में गिर गए. गश्त टोली में शामिल जवानों ने कूदकर जवान को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल एसएसबी जवान की हुई मौत की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

दरअसल, महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित भारत-नेपाल सीमा पर बीती रात गश्त के दौरान नदी के किनारे पैर फिसलने से, नदी में डूबकर एक एसएसबी के जवान की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक जवान जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है. घटनास्थल से नेपाल से तस्करी का डीजल और पेट्रोल भी बरामद हुआ है. इससे यह प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा नेपाल से डीजल-पेट्रोल की तस्करी रोकते समय दुर्घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगियाबारी बॉर्डर आउट पोस्ट पर 35 वर्षीय एसएसबी जवान मोहम्मद हुसैन की तैनाती थी. वह जम्मू कश्मीर के निवासी थे. बीती देर रात भारत-नेपाल सीमा के बटइडिहा गांव के समीप गस्त पर थे. इसी दौरान नेपाल से बहकर भारत में प्रवेश करने वाली डंडा नदी के किनारे जवान का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी

घटना स्थल से भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि नेपाल से आने वाले तेल तस्करों से मुठभेड़ के दौरान यह घटना घटित हुई है. लेकिन पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. एसपी का कहना है कि एसएसबी जवान की मौत नदी में डूबने से हुई है. पूरे घटना की एसएसबी द्वारा विभागीय जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.