ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रवासियों को नहीं मिली सामग्री, ब्लॉक में सड़ गए आलू - राहत सामग्री के सड़े आलू

यूपी के महराजगंज जिले में रविवार को मिठौरी ब्लॉक परिसर में कोरोना राहत सामग्री के सड़े हुए आलू बरामद किए गए. बता दें कि बीते दिनों कुछ प्रवासी श्रमिक इसी ब्लॉक पर राहत सामग्री लेने आए थे. साथ ही सामग्री न मिलने की शिकायत भी की थी.

राहत सामग्री के आलू फेंके गए
etv bharat
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:18 PM IST

महराजगंज: कोरोना राहत सामग्री न मिलने से नाराज प्रावसियों ने नाराजगी जताते हुए बीते दिनों मिठौरा ब्लॉक पर स्थित बीडीओ के दफ्तर का घिराव किया था. उसी ब्लॉक परिसर से अब आलू के पैकेट्स फेंके पाए गए.

राहत सामग्री लेने आए थे प्रवासी
प्रदेश सरकार ब्लॉक स्तर से प्रवासियों को कोरोना राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है. कोरोना राहत सामग्री की थैलियां अब ब्लॉक पर पहुंचने के बाद इनका वितरण भी शुरू हो चुका है. बीते कुछ दिनों पहले कुछ प्रवासी मिठौरा ब्लॉक पर राहत पैकेट लेने आए थे, लेकिन सामग्री न मिलने से शिकायत करने के लिए बीडीओ दफ्तर में घुस गए थे.

बारिश के चलते सड़े आलू
ब्लॉक पर उपस्थित कोरोना राहत सामग्री में कुल 10 खाद्य पदार्थ हैं. सभी थैलियों के ऊपर पदार्थ के नाम और मात्रा लिखे हुए हैं. थैलियों को खोला गया तो आलू पैकेट्स में से नदारद मिले. खाद्य पदार्थ के आलू को ब्लॉक के कंपाउंड में फेंका दिया गया है. ब्लॉक परिसर में खुले में रखे आलू के पैकेट्स बारिश में भीगने से सड़ चुके हैं.

मामले पर मिठौरा ब्लॉक की बीडीओ पुष्पा सोनकर का कहना है कि ब्लॉक में स्टोरेज नहीं है. उपयुक्त जगह के हिसाब से ही सामान को रखा गया है. जो ब्लॉक कंपाउंड में आलू फेंके गए हैं, वो सभी सड़े हुए हैं.

महराजगंज: कोरोना राहत सामग्री न मिलने से नाराज प्रावसियों ने नाराजगी जताते हुए बीते दिनों मिठौरा ब्लॉक पर स्थित बीडीओ के दफ्तर का घिराव किया था. उसी ब्लॉक परिसर से अब आलू के पैकेट्स फेंके पाए गए.

राहत सामग्री लेने आए थे प्रवासी
प्रदेश सरकार ब्लॉक स्तर से प्रवासियों को कोरोना राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है. कोरोना राहत सामग्री की थैलियां अब ब्लॉक पर पहुंचने के बाद इनका वितरण भी शुरू हो चुका है. बीते कुछ दिनों पहले कुछ प्रवासी मिठौरा ब्लॉक पर राहत पैकेट लेने आए थे, लेकिन सामग्री न मिलने से शिकायत करने के लिए बीडीओ दफ्तर में घुस गए थे.

बारिश के चलते सड़े आलू
ब्लॉक पर उपस्थित कोरोना राहत सामग्री में कुल 10 खाद्य पदार्थ हैं. सभी थैलियों के ऊपर पदार्थ के नाम और मात्रा लिखे हुए हैं. थैलियों को खोला गया तो आलू पैकेट्स में से नदारद मिले. खाद्य पदार्थ के आलू को ब्लॉक के कंपाउंड में फेंका दिया गया है. ब्लॉक परिसर में खुले में रखे आलू के पैकेट्स बारिश में भीगने से सड़ चुके हैं.

मामले पर मिठौरा ब्लॉक की बीडीओ पुष्पा सोनकर का कहना है कि ब्लॉक में स्टोरेज नहीं है. उपयुक्त जगह के हिसाब से ही सामान को रखा गया है. जो ब्लॉक कंपाउंड में आलू फेंके गए हैं, वो सभी सड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.