महराजगंज: गोरखपुर से महराजगंज की तरफ आ रही सोनौली डिपो की रोडवेज बस गुरुवार को गौनारिया बाबू के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में लगभग 30 लोग घायल हो गए, जबकि हादसे के वक्त बस में काफी लोग के सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस बिजली के खम्भे से टकरा गई, जिससे सवारियों को करंट के झटके भी लगे थे. हालांकि, गनीमत ये रही कि तुरंत बिजली काट दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस, प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का रेस्क्यू कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं. डीएम और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया.
घटना की मुख्य वजह ड्राइवर द्वारा स्पीड से बस चलाना और रास्ते की जानकारी न होना बताया जा रहा है. जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. गनीमत रही की कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है.