ETV Bharat / state

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा, 14 बाराती घायल - फरेंदा थाना क्षेत्र

महराजगंज में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादमें 14 बाराती घायल हो गए, ये सभी लोग सिद्धार्थनगर में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी घायलों को इलाज के अस्पताल के लिए भर्ती काराया गया है. उपचार चल रहा है. घटना गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के फरेंदा थाना क्षेत्र की है.

महराजगंज
महराजगंज
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:07 PM IST

महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर गुरुवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां हाईवे पर पलट गईं. इस हादसे में 14 बाराती घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को महाराजगंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सिद्धार्थनगर गई थी बारात

दरअसल, गुरुवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के परसा बेनी से एक बारात सिद्धार्थनगर जिले में गई हुई थी. बारात से लौटते समय परसा महंथ के पास सोनौली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और बारातियों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन 14 लोग घायल हो गए. जिसमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: महराजगंज पहुंचे जल शक्ति मंत्री, जर्दी डोमरा तटबंध का किया निरीक्षण

महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर गुरुवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां हाईवे पर पलट गईं. इस हादसे में 14 बाराती घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को महाराजगंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सिद्धार्थनगर गई थी बारात

दरअसल, गुरुवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के परसा बेनी से एक बारात सिद्धार्थनगर जिले में गई हुई थी. बारात से लौटते समय परसा महंथ के पास सोनौली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और बारातियों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन 14 लोग घायल हो गए. जिसमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: महराजगंज पहुंचे जल शक्ति मंत्री, जर्दी डोमरा तटबंध का किया निरीक्षण

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.