महराजगंज : नेपाल में लगातार हो रही बारिश से जनपद में निकलने वाली सभी नदियां उफान पर हैं. नेपाल से निकलने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद नौतनवा, ठूठीबारी और बरगदवा इलाके के दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं.
ठूठीबारी नौतनवा मार्ग पर 2 फीट पानी भरा है जिसकी वजह से पैदल और छोटी गाड़ियों से आवागमन प्रभावित हो गया है. वहीं, भारत नेपाल के सोनौली स्थित एसएसबी कैंप में बाढ़ का पानी घुसने से जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![नेपाल से निकलने वाली नदियां उफान पर, दर्जनों गांवों में घुसा पानी, जानें क्या है ग्रामीणों का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mgj-01-floodinmrj-pkg-up10053_28082021094432_2808f_1630124072_452.jpg)
इसके अलावा जनपद के रोहिन, राप्ती, महाव, चंदन और प्यास नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो कई दर्जन अन्य गांवों में भी बाढ़ का पानी घुस जाएगा. भारी बारिश और नदियों के उफान से जनपद के निचले इलाके में भी पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें : UP में वैक्सीनेशन का यह टारगेट भी हुआ पूरा, रिकॉर्ड टीकाकरण पर सीएम योगी ने पीएम को दी बधाई
सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं
जनपद में सभी नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. इससे बाढ़ की चिंता लोगों को सता रही है. हालांकि सिंचाई विभाग अपने बंधो को मजबूत बता रहा है. अगर कोई बंधा छतिग्रस्त होता है तो महाराजगंज में फिर भीषण तबाही मच जाएगी. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी अपनी नज़र बनाए हुए है.
नौतनवा और निचलौल एसडीएम ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेकर वहां पर लेखपालों से समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है. वहीं, सीमावर्ती ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल में बारिश होने से आज सुबह से ही नेपाल से निकलने वाली नदियां के कारण उनके गांव पानी से घिर गए हैं. अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई है. अब वह लोग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.